18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा सचिव के आदेश का अनुपालन नहीं

बेनीपुर. प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा सचिव के आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने की शिकायत मंगलवार को जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य प्रमोद कुमार साहु ने मुख्यमंत्री से की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उदासीनता के कारण बेनीपुर में […]

बेनीपुर. प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने शिक्षा सचिव के आदेश का अनुपालन नहीं किये जाने की शिकायत मंगलवार को जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य प्रमोद कुमार साहु ने मुख्यमंत्री से की है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उदासीनता के कारण बेनीपुर में शिक्षा सचिव के आदेश का शिक्षकों ने अनदेखी कर मनमाने ढंग से विद्यालय संचालन कर रहे हैं. विभाग के आदेशानुसार शिक्षकों को हड़ताल अवधि का शैक्षणिक कार्यों की समायोजन रविवार, शुक्रवार एवं अन्य अवकाश के दिन किया जाना है. पर विगत रविवार को बीइओ कार्यालय से महज दो सौ गज पर अवस्थित मध्य विद्यालय हनुमाननगर पर 9.30 बजे मात्र दो शिक्षक उपस्थित थे. इसकी शिकायत बीइओ उत्तम प्रसाद से की. जिसे उन्होंने अनसुनी कर दिया. इससे प्रतीत होता है कि इनके द्वारा शिक्षकों को मनमानी करने की खुली छूट दिया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें