फोटो:::::::: अलीनगर से फारवार्डेड चार जुलाई को मापी कराने का मिला आश्वासन अलीनगर . धरना प्रदर्शन का आनंद अब केवल शिक्षक ही नहीं स्कूली छात्र छात्राएं भी लेने लगे हैं. मंगलवार को अलीनगर अंचल कार्यालय पर मध्य विद्यालय लीलपुर के शिक्षक व छात्र छात्राएं विद्यालय की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिये धरना दिया. काफी संख्या में छात्र छात्राएं हाथ में बैनर लिये हुए थे. रिक्शा पर लाउडस्पीकर के साथ शिक्षकों के साथ छात्र छात्राएं नारा लगाते हुए पहुंचे. इससे करीब दो घंटे तक अंचल कार्यालय का कार्य प्रभावित हो गया. विधान परिषद निकाय चुनाव को लेकर लगे आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हुआ. प्रशासन के लोग मूकदर्शक बन इसके गवाह बने. शिक्षकों ने अंचल कार्यालय को गत 18 जून को ही इसकी सूचना दी थी. किन्तु अपने आवेदन में लाउडस्पीकर, बैनर व स्कूल के सभी बच्चों को जुटा देने की बात नहीं कही थी. आम लोगों को इस प्रदर्शन पर आश्चर्य हुआ कि शिक्षक आचार संहिता से अनभिज्ञ कैसे हैं. छोटे छोटे बच्चों को इस तपिश मंे लेकर चार किलोमीटर की दूरी से कैसे पहुंच गये और प्रशासन आचार संहिता का उल्लंघन की दिशा में क्यों कार्रवाई नहीं की. अंचलाधिकारी कौसर इमाम ने बीडीओ पवन कुमार ठाकुर एवं ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार की मौजूदगी में आगामी चार जुलाई को मापी का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया. धरना का नेतृत्व प्रधानाध्यापक नसीम हैदर नाज कर रहे थे. जिसमंे शिक्षक मसकुर आलम एवं रेखा मंडल मुख्य रूप से भाग लिया.
स्कूल की जमीन को मुक्त कराने के लिए दिया धरना
फोटो:::::::: अलीनगर से फारवार्डेड चार जुलाई को मापी कराने का मिला आश्वासन अलीनगर . धरना प्रदर्शन का आनंद अब केवल शिक्षक ही नहीं स्कूली छात्र छात्राएं भी लेने लगे हैं. मंगलवार को अलीनगर अंचल कार्यालय पर मध्य विद्यालय लीलपुर के शिक्षक व छात्र छात्राएं विद्यालय की अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिये धरना दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement