जांच के क्रम में कर्मी के पास से बरामद हुए 4820 रुपयेआरोपित कर्मी पुलिस के हवाले, प्राथमिकी दर्जमामला लनामिवि के एमआरएम कॉलेज कादरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय के निकट स्थित एमआरएम कॉलेज में छात्राओं से अंकपत्र के बदले 50 रुपये प्रति छात्रा अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. अवैध वसूली के खिलाफ छात्राओं के विरोध व आक्रोश के उपरांत आरोपित चतुर्थ वर्गीय कर्मी रामशंकर झा को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस कर्मी से पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि सोमवार को इंटरमीडिएट के अंकपत्र लेने पहंुची छात्राओं से यह कर्मी 50 रुपये अवैध रुप से वसूल रहा था. छात्राओं ने इसका विरोध करते हुए प्रधानाचार्य को इसकी शिकायत की. इसबीच किसी ने विवि मुख्यालय को फोन पर घटना की सूचना दे दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन विवि की तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज पहुंचकर आरोपित कर्मी से पूछताछ व जांच की. इस क्र म में कर्मी के पास से कुल 4820 रुपये बरामद हुए. कर्मी ने रुपये लेने की बात भी स्वीकारी. इसके उपरांत कर्मी को पुलिस के हवाले करते हुए प्रधानाचार्य के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विवि से पहंुची टीम में डीएसडब्लू डा. केपी सिंहा, कॉलेज इंस्पेक्टर डा. एससी गुप्ता व सरिसवपाही कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. सत्यनारायण पासवान शामिल थे.
अंकपत्र के बदले अवैध वसूली में धराया कर्मी
जांच के क्रम में कर्मी के पास से बरामद हुए 4820 रुपयेआरोपित कर्मी पुलिस के हवाले, प्राथमिकी दर्जमामला लनामिवि के एमआरएम कॉलेज कादरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय मुख्यालय के निकट स्थित एमआरएम कॉलेज में छात्राओं से अंकपत्र के बदले 50 रुपये प्रति छात्रा अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. अवैध वसूली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement