दरभंगाः जंकशन पर मंगलवार को सघन टिकट निरीक्षण अभियान चलाया गया. इसमें 97 रेलयात्री पकड़े गये. सभी यात्रियों को जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. इससे रेलवे को 33 हजार 290 रुपये की आमदनी हुई. निरीक्षण
अभियान को लेकर यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया. इसका असर टिकट काउंटर पर दिखा. सीनियर डीसीएम एमएआइ हुमायूं के निर्देश पर टिकट जांच की गयी. जंकशन से खुलने वाली तथा यहां आनेवाली सभी गाड़ियों की जांच की गयी. इसमें भारी संख्या में बेटिकट यात्री पकड़े गये. वहीं कई बिना बुक कराये सामान लेकर सफर करते धराये. कुल 97 रेलयात्रियों को जुर्माना किया गया. इस अभियान में 9 टीटी, 3 टीसी के अलावा आरपीएफ के 10 तथा जीआरपी के 4 जवान शामिल थे. इसका नेतृत्व डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव कर रहे थे.
धूम्रपान करते छह धराये
आरपीएफ ने आधा दर्जन रेलयात्रियों को धूम्रपान करते हुए पकड़ लिया. सभी से जुर्माने की वसूली की गयी. छह यात्रियों से 1200 की वसूली हुई.