/रफोटो-3परिचय- छात्राओं को कंप्यूटर की जानकारी देते प्रशिक्षक.दरभंगा. अखिल भारतीय परिषद के तत्वावधान में एमआरएम कॉलेज में चल रही सर्जना निखार शिविर में छात्राओं ने सोमवार को कं प्यूटर क ी जानकारी प्राप्त की. प्रशिक्षक अभिषेक आनंद ने कंप्यूटर में एनॉटामिक, फूल फॉर्म का शॉर्ट हिंट आउट आदि के संदर्भ में छात्राओं को जानकारी दी. मार्शल आर्ट के शिक्षक पवन कुमार ने छात्राओं को मार्शल आर्ट के काता का अभ्यास कराया और इसके फायदे बताये. मेंहदी प्रशिक्षिका आकृति श्रीवास्तव ने मेंहदी के अरबन डिजाइन की जानकारी छात्राओं को दी. सिलाई की प्रशिक्षिका अनिला कुमारी ने पेटीकोट और सलवार सीलने के तरीके बताते हुए सिलाई कढ़ाई में होनेवाली छोटी छोटी गलतियों को सुधारने के उपाय बताये. पत्रकारिता के वर्ग का संचालन आकाशवाणी के सज्जाद अहमद खां ने किया. उन्होंने अच्छे पत्रकार बनने के जरुरी आयामों को बताते हुए पत्रकारिता के योगदान महत्व को बताया. डांस प्रशिक्षक रुपेश कुमार गुप्ता ने नृत्य में शृंगार, कथक की प्राथमिक मुद्राएं, अष्ट नायिका के शृंगार के तरीके आदि से छात्राओं को अवगत कराया. इस अवसर पर अभाविप की साध्वी सिंह, श्रुति सिंह क्षमा कु मारी, अनुराधा, प्रियदर्शिनी, अनामिका, शिवानी, प्रियलता, प्रियम, मणिकांत ठाकुर, सूरज मिश्रा, सुमित कु मार झा, रश्मि सिंह आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
छात्राएं ले रही कंप्यूटर की जानकारी
/रफोटो-3परिचय- छात्राओं को कंप्यूटर की जानकारी देते प्रशिक्षक.दरभंगा. अखिल भारतीय परिषद के तत्वावधान में एमआरएम कॉलेज में चल रही सर्जना निखार शिविर में छात्राओं ने सोमवार को कं प्यूटर क ी जानकारी प्राप्त की. प्रशिक्षक अभिषेक आनंद ने कंप्यूटर में एनॉटामिक, फूल फॉर्म का शॉर्ट हिंट आउट आदि के संदर्भ में छात्राओं को जानकारी दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement