15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा गांधी कॉलेज में हुआ भवन प्रवेश समारोह

दरभंगा. महात्मा गांधी कॉलेज सुंदरपुर में सोमवार को भवन प्रवेश समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों ने अतिथियों एवं शासी निकाय के अधिकारियों के साथ नये भवन में नारियल फोड़कर प्रवेश किया. इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधायक संजय सरावगी लनामिवि कुल सचिव डा. अजित कुमार सिंह, […]

दरभंगा. महात्मा गांधी कॉलेज सुंदरपुर में सोमवार को भवन प्रवेश समारोह आयोजित हुआ. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मियों ने अतिथियों एवं शासी निकाय के अधिकारियों के साथ नये भवन में नारियल फोड़कर प्रवेश किया. इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष सह विधायक संजय सरावगी लनामिवि कुल सचिव डा. अजित कुमार सिंह, कॉलेज निरीक्षक डा. अजित कुमार चौधरी, विवि प्रतिनिधि डा. मोहित ठाकुर, पेंशन पदाधिकारी प्रो. एसएम जफर, मिल्लत कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. रहमतुल्लाह, एलसीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. रामअवतार यादव, शासी निकाय के सचिव डा. हरिनारायण सिंह, शिक्षक प्रतिनिधि डा. जीवछ यादव, महाविद्यालय प्रभारी डा. रामदेव चौधरी, पूर्व विवि प्रतिनिधि डा. आइसी वर्मा, अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो. केवल प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे. नवनिर्मित भवनों में प्रधानाचार्य कार्यालय, परीक्षा विभाग कार्यालय, छात्र मनोरंजन कक्ष, शिक्षक सदन, प्रशासनिक कक्ष, बहुद्देशीय भवन सहित चार वर्ग कक्ष शामिल हैं. इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी की अध्यक्षता में सभा हुई. संबोधित करते हुए श्री सरावगी ने आनेवाले दिनों में वित्तरहित कॉलेजों के कर्मियों को सरकार से सभी प्रकार की सुविधाएं मिलने की आशा व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें