फोटो : फारवार्डेड परिचय : अनशन पर बैठी वीणा व अन्य, वार्ता करते अंचल कर्मी.बहेड़ी. हावीडीह दक्षिणी पंचायत के टोले शेर नवटोलिया गांव की वीणा देवी सोमवार को अंचल कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ गयी. ब्रह्मस्थान से प्रदीप मंडल के घर तक जाने वाली सड़क को बंद कर देने को लेकर उसने अनशन आरंभ किया है. सीओ की अनुपस्थिति में अंचल कर्मियों ने वार्ता कर 30 जून तक की मौहलत मांगी लेकिन वह इस पर राजी नहीं हुई. वीणा ने साफ साफ कहा कि जो आप लोग तीन साल में नहीं कर सके वह एक पखवाड़े में कैसे कर पायेंगे. इसकी लिखित गारंटी हमें दें, तो मैं अन्न जल ग्रहण करुंगी. वीणा की बात सुनकर अंचल के कर्मियों को सांप सूंघ गया. क्योंकि प्रखंड के दोनों हाकिम मुख्यालय में नहीं थे. मामला तीन साल से अधिक पुराना है. वीणा के फूस के घर को पक्का बनाने के लिए इंदिरा आवास योजना से प्रथम किस्त की राशि 30 हजार रुपये का भुगतान हो गया लेकिन घर तक आने वाली खेसरा 2238 गैर मजरुआ आम जमीन पर बनी सड़क पर मकान बनाने के लिए ठेला या ट्रैक्टर नहीं आने के कारण मकान का निर्माण नहीं शुरू हो सका है. अतिक्रमणकारियों ने सड़क को पगडंडी भी नहीं रहने दिया है. इसकी शिकायत वह बराबर उच्चाधिकारियों से करती आ रही है. लेकिन सुनवाई नहीं होने पर पूर्व सूचना देकर वे अनशन पर बैठ गयी है. उनके समर्थन में प्रदीप मंडल, झोली मंडल, विंदेश्वर मंडल, बिमल देवी, बदाम देवी, दुगार्े देवी, सुजान देवी आदि भी बैठी हुई हैं.
BREAKING NEWS
सड़क बंद किये जाने के विरोध में अनशन पर बैठी महिला
फोटो : फारवार्डेड परिचय : अनशन पर बैठी वीणा व अन्य, वार्ता करते अंचल कर्मी.बहेड़ी. हावीडीह दक्षिणी पंचायत के टोले शेर नवटोलिया गांव की वीणा देवी सोमवार को अंचल कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ गयी. ब्रह्मस्थान से प्रदीप मंडल के घर तक जाने वाली सड़क को बंद कर देने को लेकर उसने अनशन आरंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement