Advertisement
धनरोपनी को पंजाब चले मजदूर, जंकशन पर भीड़
दरभंगा : इन दिनों रेल यात्री सड़क पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. सुनने में भले ही यह अटपटा सा लगे, लेकिन है हकीकत. यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरे जंकशन परिसर में जगह नहीं मिलने के कारण यात्री सड़क किनारे प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह इंतजार सिर्फ ट्रेन आने तक के लिए नहीं […]
दरभंगा : इन दिनों रेल यात्री सड़क पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं. सुनने में भले ही यह अटपटा सा लगे, लेकिन है हकीकत. यात्रियों की भीड़ से खचाखच भरे जंकशन परिसर में जगह नहीं मिलने के कारण यात्री सड़क किनारे प्रतीक्षा कर रहे हैं. यह इंतजार सिर्फ ट्रेन आने तक के लिए नहीं है.
जगह नहीं मिली तो इन यात्रियों को सड़क किनारे ही रात गुजारनी पड़ती है. ये सभी यात्री पंजाब जाने के लिए पहुंचे हैं. इसमें सिर्फ दरभंगा के ही यात्री नहीं हैं, अगल-बगल के मधुबनी, सीतामढ़ी आदि जिलों से ट्रेन पकड़ने पहुंचे हैं. अधिकांश यात्री मजदूरी के लिए पंजाब जा रहे हैं.
हरियाणा व पंजाब में इस क्षेत्र के वनिस्पत काफी पहले धान की रोपाई होती है. मजदूर इसी क्षेत्र से जाते हैं. वर्ष में चार बार मजदूरों का पलायन पंजाब-हरियाणा के लिए होता है.
तात्पर्य कि यह भीड़ कोई अप्रत्याशित नहीं है. प्रतिवर्ष एक निश्चित अवधि में अचानक मजदूर तबके के यात्रियों की भीड़ जंकशन पर बढ़ती है. यह रेलवे से भी छिपा हुआ नही
है. बावजूद समय रहते विशेष ट्रेन का प्रबंध महकमा नहीं करता. यात्रियों की स्थिति ऐसी है कि उन्हें कई-कई दिनों तक अपना टिकट वापस करवाना पड़ता है. भीड़ को देखते हुए रेलवे टिकट घर से सभी को टिकट जारी भी नहीं किया जाता. अब तो यात्री जनसाधारण बुकिंग काउंटर से टिकट खरीद लेते हैं.
गाड़ी में जगह नहीं मिलने के बाद इसे वापस करने में उन्हें पसीना छूट जाता है. सोमवार को पूरा जंकशन यात्रियों की भीड़ से पटा था. आलम यह था कि कई यात्री प्रवेश द्वार के बीच तक सामान के साथ बैठे थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement