Advertisement
विषाक्त भोजन करने से आधा दर्जन लोग बीमार
साहरघाट : प्रखंड के विरीत गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गये.गांव के मो अख्तार के घर रविवार की रात मूंग दाल की खिचड़ी बनी थी. इसे परिवार के लोगों ने सोमवार की सुबह में भी खाया. इसके कुछ देर बाद ही सभी लोगों को उल्टी, […]
साहरघाट : प्रखंड के विरीत गांव में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार हो गये.गांव के मो अख्तार के घर रविवार की रात मूंग दाल की खिचड़ी बनी थी. इसे परिवार के लोगों ने सोमवार की सुबह में भी खाया. इसके कुछ देर बाद ही सभी लोगों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द व चक्कर आने लगा. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए पीएचसी मधवापुर लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
इसके चपेट में एक ही परिवार के मो अखतर की पत्नी 32 वर्षीय सहिना खातून, 15 वर्षीय पुत्री शाहजहां खातून, 15 वर्षीय मो नूराइन, पांच वर्षीय मो राजा, दो वर्षीय हसीना खातून, 16 वर्षीय पुत्र मो कुशमिन व पुत्री नूरजहां खातून आठ वर्षीय बीमार हैं. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार प्रभात ने बताया कि फूड प्वायजनिंग से ग्रसित लोगों का इलाज किया जा रहा है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मूंग दाल में मिले कीटनाशक दवा के कारण यह हादसा होने की आशंका जतायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement