18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा में अब उपलब्ध हुआ एक्सयूवी 500

फोटो संख्या- 13परिचय- कार का नया मॉडल लांच करते एमडी मिथिलेश महासेठ व अन्य .सदर, दरभंगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी एक्सयूबी 500 को और बेहतरीन के साथ बाजारों में उतारा है. इसमें नयू लूक, फीचर एवं बहुत सारी नयी तकनीक को जोड़ा गया है. शनिवार को महिंद्रा डीलर शिव शक्ति वाहन के […]

फोटो संख्या- 13परिचय- कार का नया मॉडल लांच करते एमडी मिथिलेश महासेठ व अन्य .सदर, दरभंगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपनी एक्सयूबी 500 को और बेहतरीन के साथ बाजारों में उतारा है. इसमें नयू लूक, फीचर एवं बहुत सारी नयी तकनीक को जोड़ा गया है. शनिवार को महिंद्रा डीलर शिव शक्ति वाहन के शोरूम में इसे लांच किया गया. मौके पर शिवशक्ति के एमडी मिथिलेश महासेठ ने वाहन से पर्दा खींचकर लांचिंग किये. श्री महासेठ ने कहा कि इस नयी गाडि़यों सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, लोगो प्रोजेक्सन लैंप, सात ईंच का बड़ा स्क्रीन व ब्लू लौंज लाइटिंग भी है. सेल्स मैनेजर वशिष्ट चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस नयी वाहन में पावर एडजस्टिंग सीट्स, छह ऐयर बैग्य, भ्वाइस मेसेजिंग सिस्टम और 140 वीएचपी वाला इंजन है. सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि इसका मैलेजिंग भी अच्छा है. उन्होंने कहा कि एक करोड़ की लागत वाली गाड़ी की सारी सुविधा मात्र 12 लाख की कीमतवाली इन एक्सयूवी में उपलब्ध है. जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9570231155 पर संपर्क करने की अपील की है. मौके पर शो-रूम के सभी कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें