घनश्यामपुर : प्रखंड क्षेत्र के रामजानकी राधा कृष्ण शारदा इंन्टर महाविद्यालय गोई मिश्र लगमा का निरीक्षण एसडीओ मो. शफीक ने किया . एसडीओ ने निर्माणाधीन भवन,भूमि संबधित कागजात, छात्र उपस्थिति पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी सहित अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की.
महाविद्यालय के कार्यालय सहित एक-एक कमरा ,पुस्तकालय ,शौचालय, छात्र-छात्राओं के कॉमन रूम सहित अन्य कमरे का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राचार्य हरिश्चदं्र ठाकुर को छात्र-छात्राओं का शौचालय अलग-अलग नहीं रहने के कारण सहित अन्य मानक को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ रम्भू ठाकुर, प्रो. शम्भू मिश्र, उदयचन्द्र मिश्र, मुखिया धीरेन्द्र कुमार झा सहित सभी शिक्षक छात्र-छात्रा मौजूद थे.