दरभंगाः उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक महिला को ट्रक ड्राइवर ने अगवा कर लिया. उसे दवा खिलाकर बेहोश कर मनमानी की. महिला को जब होश आया तो वह चीखने लगी. इस पर ट्रक डाइवर उसे चलती गाड़ी से दरभंगा-मधुबनी पथ पर विवि थाना क्षेत्र के बेला गुमटी के पास फेंक कर भाग निकला.
घटना गुरुवार के अहले सुबह की है. बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे महिला को पड़ा देख स्थानीय लोगों ने विवि थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने बेहोश महिला को इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया.
वहीं महिला की देखभाल के लिए पुलिस लाइन से एक महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति भी कर दी. थानाध्यक्ष ने महिला को उसके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए महिला हेल्पलाइन को भी सूचना दे दी है. इधर, शुक्रवार की देर शाम होश में आने पर जख्मी महिला ने नर्स के सामने अपनी आपबीती सुनायी. महिला ने बताया कि वह यूपी के गोरखपुर स्थित बस्ती की रहने वाली है.
दो दिन पहले शाम में वह गोदना गुदाने के लिए घर से निकली थी. चेक पोस्ट के पास एक ट्रक ड्राइवर ने उसे जबरन ट्रक में खींच लिया और बेहोशी की दवा खिला दी. इसके बाद उसके साथ क्या घटना हुई वह साफ -साफ नहीं बता पा रही है.
उसने बताया कि होश में आने पर जब वह चिल्लाने लगी तो ट्रक ड्राइवर ने उसे गाड़ी से फेंक दिया. होश आने पर उसने अपने आपको अस्पताल में पाया. उसने यह भी बताया कि ट्रक पर चार लोग सवार थे.
जांच के बाद चलेगा दुष्कर्म का पता : डॉ एके गुप्ता
इस संबंध में मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने बताया कि बेहोशी की हालत में महिला को पुलिस ने डीएमसीएच में भरती कराया था. जहां पहले से उसकी हालत में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि महिला के साथ दुष्कर्म का पता जांच के बाद चलेगा. इसके लिए गैनिक विभाग के विभागाध्यक्ष को जांच के लिए लिखा है. इधर, पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों की सूचना पर बेहोशी हालत में जख्मी महिला को डीएमसीएच में भरती कराया गया है. पूरी तरह से होश में आने पर महिला का बयान कलमबद्ध किया जायेगा.