सदर, दरभंगा. जनवितरण प्रणाली के दुकानों को के रोसिन का कोटा नजदीक के थोक विक्रेताओं के यहां से नहीं दिया जा रहा है. सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने दो वर्ष पूर्व ही केरोसिन कोटा उठाव के लिए दूरी को मानक बनाकर नजदीक के थोक विक्रेता के यहां से दिये जाने का आदेश निर्गत की थी. इस आदेश का हर हाल में अमल किये जाने का निर्देश जारी किया गया था. वहीं डीलरों एवं उपभोक्ताओं के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए थोक विक्रेता की भंडारण क्षमता का भी ध्यान रखने को कहा गया है. विभाग द्वारा आदेश का पालन नहीं किये जाने से दरभंगा शहर के वार्ड नंबर एक से सात तक के डीलरों को काफी परेशानी हो रही है. उन्हें मौलागंज स्थित गणेश डिस्ट्रीब्यूटर के यहां से केरोसिन का उठाव करना पड़ता है. डीलरों को पैसा जमा करने के पश्चात भी तीन से चार दिन तक दौड़ लगाना पड़ रहा है. कई दिन तो वाहन खाली वापस लौट जाता है. जबकि डीलरों को किराया जेब से चुकाना पड़ता है. इससे पूर्व बाजार समिति के निकट शिव शक्ति प्रतिष्ठान से के रोसिन उठाव कराया जा रहा था. इसी तरह इन जनवितरण दुकानदारों को खाद्यान्न के उठाव में भी परेशानी हो रही है. पूर्व में शिवधारा गोदाम से अनाज मिल रहा था. वर्तमान में इन्हें लहेरियासराय अवस्थित लाहौर गोदाम से उठाव कराया जा रहा है. इधर डीलर एसोसिएशन के सदस्यों ने समस्या का समाधान शीघ्र करने की विभागीय पदाधिकारी ने मांग की है.
BREAKING NEWS
नजदीक के थोक विक्रेता से नहीं मिलता डीलरों को केरोसिन
सदर, दरभंगा. जनवितरण प्रणाली के दुकानों को के रोसिन का कोटा नजदीक के थोक विक्रेताओं के यहां से नहीं दिया जा रहा है. सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने दो वर्ष पूर्व ही केरोसिन कोटा उठाव के लिए दूरी को मानक बनाकर नजदीक के थोक विक्रेता के यहां से दिये जाने का आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement