फोटो::::::::फारवार्डेड परिचय : ट्रक में लगी आग को काबू करते स्थानीय लोगबहेड़ी . सुरहाचटटी हथौड़ी पथ पर रविवार को सड़क किनारे से गुजर रही 1100 केवी के बिजली की तार में एक ट्रक के स्पर्श आते ही धू धू कर जल गया. करीब तीन घंटे तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लोगों ने सबसे पहले अनार पावर सब स्टेशन को घटना की सूचना देकर लाइन कटवाया. इसके बाद लोगों ने पास के एक पम्प सेट की मदद से आग पर काबू पाया. आग की लपक को देख आस पास के कई गांव से हजारों की संख्या में लोगो की भीड़ जुट गयी. इस पथ पर सुबह से ही भंगही मोड़ के निकट दो दर्जन से अधिक ट्रक सड़क किनारे स्टोन गिरा रहा था. इसी क्रम में बेगूसराय के संगम ट्रांसपोर्ट का एक ट्रक बीआर 09 आर 4522 सड़क किनारे मिंको यादव की भराट पर गाड़ी बैक करने के क्रम में झुके बिजली के तार में सट गया. विद्युत तार के संपर्क में आते ही ट्रक के पीछे का टायर आवाज कर गया और धू धू कर जलने लगा. ट्रक चालक स्टेरिंग छोड़ नीचे कूद कर अपनी जान बचा ली. लेकिन मौजूद इक्के दुक्के लोग ट्रक में लगी आग पर काबू नहीं पा सके. कुछ ही देर में स्थानीय लोगों के घटना स्थल पर पहुंचने पर बाल्टी से पानी डाल कर आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन ट्रक का 10 चक्का के अलावे पिछला हिस्सा जल कर राख हो गया. सुरहा से हथौड़ी पथ में कई जगहों पर गड्ढे में गड़े पोल पानी के जमाव से झुक गया है. कई जगह सड़क किनारे मिटटी की भराई से पोल से गुजरने वाले तार काफी नीचे झूल रहा है. जो स्थानीय लोगों के लिए खतरा का सबब बना हुआ है. इस ओर विभाग की नजर अब तक नहीं गयी है.
BREAKING NEWS
विद्युत तार की चपेट में आने से धू धू कर जला ट्रक
फोटो::::::::फारवार्डेड परिचय : ट्रक में लगी आग को काबू करते स्थानीय लोगबहेड़ी . सुरहाचटटी हथौड़ी पथ पर रविवार को सड़क किनारे से गुजर रही 1100 केवी के बिजली की तार में एक ट्रक के स्पर्श आते ही धू धू कर जल गया. करीब तीन घंटे तक स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement