दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छह संबद्ध व तीन अंगीभूत सहित कुल नौ महाविद्यालयों को बीएड व एमएड के लिए गुरुवार को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया गया. संबद्ध महाविद्यालयों में चार कॉलेजों को बीएड जबकि दो कॉलेजों को एमएड के लिए एनओसी जारी किया गया है.
वहीं तीन अंगीभूत कॉलेजों को बीएड के लिए एनओसी दिया गया है. जानकारी देते हुए छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिंहा ने बताया कि बीएड-एमएड के लिए प्रस्तावित कॉलेजों को एनओसी जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
एनओसी जारी करने के लिए विवि स्तर पर गठित कमेटी ने सभी प्रस्तावित कॉलेजों का निरीक्षण कर अपना प्रतिवेदन सौंपा जिसके आधार पर कुल नौ कॉलेजों को एनओसी जारी किया गया है.
छात्र कल्याणाध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा की अध्यक्षता में कमेटी में दूरस्थ शिक्षा निदेशक डॉ अरविंद कु मार झा, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डॉ अजित कुमार चौधरी एवं महाविद्यालय निरीक्षक कला-वाणिज्य डॉ एससी गुप्ता शामिल थे.
डा सिंहा ने बताया कि कुल 16 कॉलेजों से प्रपोजल प्राप्त हुए थे. इनमें 13 संबद्ध व तीन अंगीभूत कॉलेज शामिल थे. जिन कॉलेजों में आधारभूत संरचना की कमी पायी गयी या जिन कॉलेजों ने विवि द्वारा निर्धारित निश्चित शुल्क का भुगतान नहीं किया था, ऐसे कॉलेजों को एनओसी नहीं दिया गया.
परीक्षा परिषद की बैठक आज
दरभंगा . ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा परिषद की बैठक शुक्रवार को होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलानंद यादव ने इसकी पुष्टि की है.