18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्गठित न्यास समिति की पहली बैठक 30 को

कमतौल . अहिल्यास्थान न्यास समिति के पुनर्गठन के बाद नवगठित न्यास के सदस्यों की प्रथम बैठक 30 मई को अहिल्यास्थान में होगी़ पुनर्गठित न्यास समिति के अध्यक्ष डा. कवीश्वर ठाकुर ने बताया की बैठक कार्यालय कक्ष में अपराहन तीन बजे से निर्धारित है़ इसको लेकर सभी सदस्यों को पत्र भेजकर सूचित किया जा चुका है़ […]

कमतौल . अहिल्यास्थान न्यास समिति के पुनर्गठन के बाद नवगठित न्यास के सदस्यों की प्रथम बैठक 30 मई को अहिल्यास्थान में होगी़ पुनर्गठित न्यास समिति के अध्यक्ष डा. कवीश्वर ठाकुर ने बताया की बैठक कार्यालय कक्ष में अपराहन तीन बजे से निर्धारित है़ इसको लेकर सभी सदस्यों को पत्र भेजकर सूचित किया जा चुका है़ कहा की सर्वसम्मति से अहिल्यास्थान के विकास और सौंदर्यीकरण परियोजना को प्रगति पथ पर गतिशील रखने के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा़ सदस्यों की राय से भावी कार्यक्रम और आसन्न समस्या के समाधान को लेकर सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे़ जिससे अहिल्यास्थान का विकास अभियान गतिशील रहे़ बता दें कि श्री ठाकुर पुनर्गठन से पहले समिति के मुख्य संरक्षक हुआ करते थे़ वही अध्यक्ष के पद पर डा़ जयशंकर झा थे़ पुनर्गठन के बाद इन्हें समिति में सामान्य सदस्य के रूप में शामिल किया गया है़ वहीं एसडीओ के स्थान पर सीओ को सचिव तथा थानाध्यक्ष एवं अहियारी दक्षिणी के उपेन्द्र राय को सदस्य बनाया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें