18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस…. पुरस्कार से नवाजे गये सफल प्रतिभागी

दरभंगा . महारानी कल्याणी महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल नौ खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रधानाचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने […]

दरभंगा . महारानी कल्याणी महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में कुल नौ खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. सभी खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रधानाचार्य डॉ डीएन मिश्रा ने यह पुरस्कार दिया. शतरंज में सौरभ कुमार को प्रथम, अभिनव शर्मा को द्वितीय तथा अर्जुन कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला. वहीं कैरमबोर्ड में सौरभ श्रीवास्तव, मो नसीर अहमद व सौरभ कुमार को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गये. गोला फेंक में गौतम कुमार झा प्रथम, कुणाल पासवान द्वितीय तथा संतोष कुमार तृतीय स्थान पर रहे जबकि चक्का फेंक में संतोष कुमार प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय व कुणाल पासवान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. धीमी गति साइकिल रेस में शंकर कुमार प्रथम, होरिल कुमार द्वितीय तथा मो गुफरान तृतीय स्थान पाया. वहीं ऊंची कूद में गौतम कुमार झा प्रथम, अर्जुन कुमार द्वितीय तथा शुभम कुमार तृतीय स्थान पर रहे. लंबी कूद में मिथिलेश पासवान प्रथम, मनीष कुमार द्वितीय एवं संतोष कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सौ मीटर दौड़ में अर्जुन कुमार प्रथम, कुणाल पासवान द्वितीय तथा संतोष कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला. जबकि 200 मीटर दौड़ में राजा कुमार प्रथम, कुणाल पासवान द्वितीय एवं शुभम कुमार को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ परवेज अख्तर ने किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेलप्रेंमी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें