दरभंगाः आइएम के संस्थापक यासीन भटकल एनआइए की टीम के साथ दरभंगा पहुंचा, तो वह बेखौफ था. उसके चेहरे पर भय और शिकन तक नहीं था. टीम के साथ वह गिरफ्तार आतंकी नहीं बल्कि एनआइए का सदस्य ही लग रहा था. यह कहना है करमगंज व सारामोहनपुर के लोगों का. लोगों ने बताया कि एनआइए की टीम के साथ भटकल बड़े ही शान से चलता-फिरता व बातचीत करता नजर आया. भटकल के बारे में जानकारी तब लगी जब एनआइए के टीम के लोगों ने उसके बारे में पूछताछ की.
चिकेन का स्वाद चखा भटकल
एनआइए के साथ आइएम के संस्थापक यासीन भटकल शनिवार को दरभंगा में चिकेन का स्वाद चखा. बताया जाता है कि उसने खूब स्वाद लेकर चिकेन, रोटी व सलाद का मजा लिया.