दरभंगाः भारत-नेपाल सीमा पर पिछले दिनों गिरफ्तार इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक यासीन भटकल को साथ लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम आइजी संजीव कुमार सिंह व एनआइए के एसएसपी विकास वैभव के साथ शनिवार को विशेष विमान से दरभंगा पहुंची.
टीम ने वायुसेना केंद्र के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद यासीन भटकल के दरभंगा स्थित आधे दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दो दर्जन लोगों से पूछताछ की. जानकारी के अनुसार टीम ने कई लोगों को भटकल का चेहरा दिखाया. सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर गांव में जहां वह काफी दिनों तक रहा था. वहां कुछ लोगों ने भटकल को पहचाना और एनआइए टीम को बताया कि यह युवक काफी दिनों तक यहां पर मामू के घर में रहा है. एनआइए इस दौरान पाकिस्तानी आतंकी वकास की भी तलाश कर रही थी.आइएम के संस्थापक यासीन भटकल को साथ ले एनआइए की टीम करीब 10 बजे सुबह वायुसेना केंद्र के हवाई अड्डा पर विशेष विमान से उतरी. टीम के लिए पहले से दरभंगा पुलिस ने तीन वाहनों का इंतजाम किया था. वहीं टीम की सुरक्षा में एसडीपीओ बिरौल दिलनवाज अहमद के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस थी.
यहां से तैयार होता था आइएम का नेटवर्क . वायुसेना केंद्र से निकलने के बाद टीम सबसे पहले लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर अभंडा पहुंची. बताया जाता है कि भटकल सबसे पहले इसी मोहल्ले में रहता था. अभंडा में जिस मकान में भटकल रहकर आइएम का नेटवर्क तैयार करता था, उसके मकान मालिक व पड़ोस के लोगों से पूछताछ की.
एनआइए की टीम सैदनगर अभंडा के बाद चकजोहरा पहुंची. चकजोहरा में टीम मुआयना करने के बाद सीधे करमगंज स्थित एक निजी स्कूल के लाइब्रेरी पहुंची. वहां के लाइब्रेरियन से पूछताछ की.
जहां पढ़े-लिखे नौजवानों को अपने जाल में फंसाता था भटकल. एनआइए की टीम करमगंज में स्थित दारूल किताब व मुन्नाह दुकान पर पहुंची. बताया जाता है कि भटकल का इस किताब की दुकान पर आना जाना था. यहां बैठकर वह पढ़े-लिखे नौजवानों को अपने जाल में फंसाता था. युवकों को अच्छी तालीम लेने के बाद यहां से बाहर जाकर पढ़ने और इंजीनियर बनने की सलाह देता था.
दहशत में रहते हैं लोग. एनआइए की टीम ने दुकानदार व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की. टीम के जाने पर लोगों ने बताया कि यहां पर एनआइए व अन्य जांच एजेंसियां बार-बार आकर एक ही बात पूछती है, जिससे लोग दहशत में रहते हैं. लोगों ने बताया कि यहां भटकल को कोई नहीं जानता है.
यहां किराये के मकान में रहता था भटकल. एनआइए की टीम शिवधारा चकजमाल पहुंची. बता दें कि शिवधारा चकजमाल में कथित आतंकी कफिल ने मो कादिर के यहां भटकल को किराये का मकान दिलाया था. टीम ने उस घर के आसपास के लोगों से करीब 20 मिनट तक पूछताछ की. लोगों ने भटकल को पहचाना . चकजमाल के बाद टीम सदर थाना क्षेत्र के सारामोहनपुर पहुंची. जहां कुछ लोगों ने भटकल को पहचाना.
आधे दर्जन स्थानों पर भटकल के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा करने के बाद एनआइए की टीम विशेष विमान से वापस चली गयी. इस बाबत टीम के सदस्यों ने कुछ भी बताने से परहेज किया.