गठित की किसान-पैक्स संघर्ष मोर्चा फोटो-एमपी की तसवीर लगा दें दरभंगा. जिला के किसान व पैक्स अध्यक्षों की समस्या को लेकर सांसद कीर्ति आजाद कमर कसकर तैयार हो गये हैं. इनकी समस्याओं को लेकर आगामी 5 जून को प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने के लिए जुट गये हैं. गुरुवार को कटहलबाड़ी स्थित आवास पर सांसद श्री आजाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. दो सत्रों में चली बैठक में किसानों की समस्या के निदान के लिए किसान-पैक्स संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया. इसके संरक्षक सांसद बनाये गये. वहीं कार्यक्रम का संयोजक गोदाईपट्टी के पैक्स अध्यक्ष अभय चौधरी बनाये गये. सांसद ने कहा कि 31 मार्च से पहले खरीदे गये धान का सरकारी उठाव नहीं होने, बंद पड़े राजकीय नलकूपों को चालू करने, प्रखंड मुख्यालयों पर अविलंब क्रय केंद्र की व्यवस्था करने, केंद्र की ओर से घोषित फसल क्षति मुआवजा बिना भेदभाव व पारदर्शिता के साथ अविलंब किसानों को देने, राइस मिल मालिकों की मनमानी पर रोक लगाने, प्रत्येक प्रखंड में खरीफ फसल से पूर्व सब्सिडी वाले पम्पों की आपूर्ति करने, किसानों को फसल क्षति बीमा का लाभ दिलाने, केसीसी धारक किसानों का ऋण माफ करने, परिवहन करमुक्त कर किसानों को कृषि उपकरण उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत किसानों से अविलंब जमीन उपलब्ध कराने आदि मुद्दों को लेकर यह आंदोलन किया जायेगा. बैठक में नगर विधायक संजय सरावगी, बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, लोजपा जिलाध्यक्ष गगन झा, भाजपा जिला प्रभारी घनश्याम राय, शंकर चौधरी, आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, नंद किशोर झा, अर्जुन सहनी, अरूण झा, रंगनाथ ठाकुर, सुजित मल्लिक, अमलेश झा, रेखा झा, जीवछ सहनी आदि प्रमुख थे.
BREAKING NEWS
किसान व पैक्स अध्यक्षों की समस्या को ले एमपी ने कसी कमर
गठित की किसान-पैक्स संघर्ष मोर्चा फोटो-एमपी की तसवीर लगा दें दरभंगा. जिला के किसान व पैक्स अध्यक्षों की समस्या को लेकर सांसद कीर्ति आजाद कमर कसकर तैयार हो गये हैं. इनकी समस्याओं को लेकर आगामी 5 जून को प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने के लिए जुट गये हैं. गुरुवार को कटहलबाड़ी स्थित आवास पर सांसद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement