/रफोटो-फारवर्ड कुशेश्वरस्थान . स्टेट हाइवे 56 बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग के गोड़ा गांव में बीती देर रात नशे में धुत्त बोलेरो चालक ने ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली खंभे में ठोकर मार दिया. गाड़ी की इोकर इतनी जबर्दस्त थी जिससे बिजली ट्रांसफार्मर के दोनों खंभे कई टुकड़ो ंमें टूटकर ट्रांसफॉर्मर सहित सड़क पर बिखर गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात दो बजे बिरौल से कुशेश्वर की ओर तेज गति से जा रही बोलेरो गाड़ी ने गोड़ा गांव के शुरुआत में सड़क किनारे आवासीय घर के बगल में लगे ट्रांसफॉर्मर पोल में ठोकर मार दी. ठोकर की आवाज से अगल-बगल के ग्रामीणों की निंद टूटी तो सभी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. गाड़ी में चालक सहित दो सवारी केा गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में गाड़ी से निकालकर इलाज के लिए पीएचसी बिरौल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति देख उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं इस दुर्घटना में गाड़ी सीजी 13 सी 3000 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो जिस समय यह घटना घटी उस वक्त बिजली गुल थी. साथ ही दुर्घटनास्थल के ठीक सामने चार फीट की दूरी पर आवासीय मकान में परिजनों संग सो रहे घर के लोगों एवं गाड़ी चालक सहित सवार की जान जा सकती थी. आये दिन दुर्घटनाओं की बढ़ती सिलसिला चालक की गलतियों से होते आ रही है. फिर भी चालक के नशापान एवं तेज गति से वाहन चलाने से दुर्घटना आम बात हो गयी है.
बोलेरो के धक्के से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त
/रफोटो-फारवर्ड कुशेश्वरस्थान . स्टेट हाइवे 56 बिरौल-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग के गोड़ा गांव में बीती देर रात नशे में धुत्त बोलेरो चालक ने ट्रांसफॉर्मर लगे बिजली खंभे में ठोकर मार दिया. गाड़ी की इोकर इतनी जबर्दस्त थी जिससे बिजली ट्रांसफार्मर के दोनों खंभे कई टुकड़ो ंमें टूटकर ट्रांसफॉर्मर सहित सड़क पर बिखर गये. जानकारी के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement