दरभंगाः निर्भया कांड के दोषी दरिदों को उम्रकैद की सजा मिलती है या फांसी. यह जानने की चरम उत्सुकता लोगों में शुक्रवार को दिखायी दी. लोग बेसब्री से ढाई बजने का इंतजार कर रहे थे. घर हो बाजार, ऑफिस हो या दुकान हर जगह बस एक ही चर्चा थी कि न जाने जज क्या फैसला सुनाते हैं.
चाय की गुमटियों, चौक -चौराहों नुक्कड़ों तक पर इसे लेकर लोग अटकल लगा रहे थे. कुछ लोग तो सुबह से ही टीवी ऑन कर विभिन्न न्यूज चैनलों पर सजा को लेकर चल रही बहस गौर से सुनने में मशगूल थे. जिन लोगों को घर से बाहर काम पर जाना भी पड़ा वे अपने कार्यस्थल पर पहुंच कर इसी चर्चा में व्यस्त थे. जैसे-जैसे सजा के लिए तय समय निकट आता जा रहा था वैसे-वैसे लोगों की उत्सुकता और बढ़ती जा रही थी.
ढ़ाई बजे के लगभग सभी लोग टीवी सेटों से चिपक गये. सड़कें वीरान हो गयीं. राह चलते लोग भी सड़क किनारे की टीवी दुकानों में जम गये और फैसले की प्रतीक्षा करने लगे. ठीक दो बजकर उनतीस मिनट पर न्यूज चैनलों ने फ्लैश कर दिया कि चारों दोषियों, अक्षय, मुकेश, विनय व पवन को फांसी की सजा दी गयी है. इसके बाद लोगों ने सकून लिया.