दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई से जुड़े गृहरक्षकों ने मंगलवार को पांचवें दिन अपनी हड़ताल जारी रखते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. वे अपनी छह सूत्री लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. प्रदर्शन के दौरान गृहरक्षकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी मांगे जायज है. मांगे नहीं मानी गयी तो और उग्र आंदोलन होगा. मंगलवार को गृहरक्षावाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कादिराबाद प्रांगण से गृहरक्षक जुलूस की शक्ल में सड़कों पर उतरे इस क्रम में बस स्टैंड, पॉलिटेक्निक चौक, बाघ मोड़, बेला एवं विश्वविद्यालय कैंपस होते हुए जुलूस पुन: प्रशिक्षण केंद्र पहुंचा. इस मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष विष्णुदेव सिंह यादव ने कहा कि गृहरक्षकों के इतिहास में यह हड़ताल ऐतिहासिक है. उन्होंने 20 मई को दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल का चक्का जाम करने का एलान किया. साथ ही पॉलिटेक्निक चौक से लेकर बाघ मोड़ तक तथा लहेरियासराय टावर पर सड़क जाम कर गृहरक्षकों के प्रदर्शन किये जाने की बात बतायी. इसके बाद 21 मई को सुबह से जेल भरो अभियान चलाने की घोषणा की. सभा को संघ के सचिव दारोगा राय, रामविलास यादव, रामस्वरुप यादव, गंगा झा, रामकरण यादव, श्याम लाल, अरुण कुमार यादव आदि ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
गृहरक्षकों ने किया सड़कों पर प्रदर्शन
दरभंगा . बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई से जुड़े गृहरक्षकों ने मंगलवार को पांचवें दिन अपनी हड़ताल जारी रखते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. वे अपनी छह सूत्री लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. प्रदर्शन के दौरान गृहरक्षकों ने राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement