Advertisement
मरीजों को मिली राहत
दरभंगा : डीएमसीएच में नर्सो का हड़ताल समाप्त होने के बाद मरीज एवं उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. बता दें कि संविदा पर बहाल परिचारिकाएं विगत 14 मई से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर हड़ताल पर चली गयी थी. 17 मई की देर शाम नियुक्ति संबंधी पत्र मिलने के बाद सभी परिचारिकाएं […]
दरभंगा : डीएमसीएच में नर्सो का हड़ताल समाप्त होने के बाद मरीज एवं उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. बता दें कि संविदा पर बहाल परिचारिकाएं विगत 14 मई से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर हड़ताल पर चली गयी थी.
17 मई की देर शाम नियुक्ति संबंधी पत्र मिलने के बाद सभी परिचारिकाएं हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट गयी. हड़ताल के दौरान अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बेपटरी हो गयी थी. एक ओर जहां भर्ती मरीजों को सूई तक देनेवाला कोई नहीं था, वहीं इमरजेंसी विभाग में गंभीर अवस्था में भी मरीजों को भरती नहीं किया जा रहा था. प्राथमिक उपचार के बाद मरीजों को छोड़ दिया जा रहा था. हड़ताल समाप्त होने के बाद आकस्मिक विभाग में सोमवार को मरीज बड़ी संख्या में पहुंचे. वहीं सभी वार्डो में भरती मरीज को भी समुचित चिकित्सा सुविधा मिल सकी.
मेडिसीन विभाग में भर्ती बेनीपट्टी निवासी झुलन सहनी के परिजन का कहना था कि पिछले कई दिनों से मरीज को सूई दिलाने के लिए घंटों इधर-उधर भटकना पड़ता था. कई बार तो दिन में दो बार की जगह एक ही बार सूई पड़ पाया. सिंहवाड़ा निवासी फूलो देवी ने बताया कि बौआ, काल्हि धनि तù तकलो पर क्यो नहि भेटैत छल. आइ नर्स एली तब सूई पड़ल. आब लगैत अछि जानबचि जायत.
पाइ नहीं अछि जे हम प्राइवेटों में जैतहुं, मुदा आब स्थिति ठीक भù गेल. हड़ताल समाप्ति के साथ ही अस्पताल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली. सोमवार को भी मेट्रॉन कार्यालय में नियुक्ति संबंधी पत्र लेने के लिए नर्सो की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement