बहादुरपुर, दरभंगा : ओझौल गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट और फायरिंग मामले में सोमवार को तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दोनों पक्षों के अलावा पुलिस की ओर से भी एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सेंट्रल सिटी के प्रोजेक्ट इंचार्ज रहमगंज निवासी शहबाज अहमद के आवेदन पर मामला दर्ज की गयी है. जिसमें ओझौल गांव के दो लोगों का नामजद किया गया हे. इसमें स्व. शैलेंद्र सिंह के पुत्र राजेश सिंह एवं सियानाथ सिंह के पुत्र टुन्ना सिंह के नाम शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष क ी ओर से ओझौल गांव निवासी स्व. अमरनाथ सिंह के पुत्र निरंजन सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 147/15 दर्ज की गयी है.
इसमें गांव के स्व. शत्रुघA सिंह के पुत्र अनिल सिंह, जयचंद ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर, सेंट्रल सिटी के एमडी मो. शाहिद, प्रोजेक्ट इंचार्ज मो. शहबाज, समस्तीपुर के रोसड़ा निवासी छोटू सिंह एवं रमण सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इधर बहादुरपुर पुलिस की ओर से सड़क जाम करने तथा यातायात बाधित करने को लेकर 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कांड संख्या 146/15 दर्ज कराया गया है.
इसमें गांव के अनिल सिंह, मनोज ठाकुर सहित 12 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं 50-60 अज्ञात लोगों को प्राथमिकी शामिल किया गया है. इस संबंध में पूछने पर सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने बताया कि इस मामले में बहादुरपुर थाना में तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभी फिलहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है. स्थिति नियंत्रण में हैं. अनुसंधान कार्य में पुलिस जुटी हुई है. गिरफ्तारी को लेकर जगह जगह छापेमारी की जा रही है.
सूत्रों क ी माने तो दोनो पक्षों के बीच अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है.स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें कि ओझौल गांव में रविवार की दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग की घटना हुई थी. इस दौरान सात बाइकों पर सवार होकर आये अज्ञात लोगों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर भगा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सातो मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क जाम कर दिया था.
देखते ही देखते गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार झा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. इस दौरान दो खाली खोखा भी पुलिस बरामद किया था