डीएमसीएच में हड़ताल बरकरार, बढ़ती ही जा रही मरीजों की परेशानी फोटो : 11 व 12दरभंगा. संविदा पर बहाल परिचारिकाओं की हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही. डीएमसीएच की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. नये मरीजों को भरती नहीं किया जा रहा, पहले से भरती रोगियों का पलायन भी शुरू हो गया है. आर्थिक रूप से पूरी तरह लाचार रोगी ही अस्पताल में भरती हैं. उल्लेखनीय है कि नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर संविदा पर बहाल परिचारिकाएं हड़ताल पर हैं. इस बीच डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉ संतोष मिश्र, डीएमसी प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कई बार वार्ता कर आंदोलन समाप्त कराने का प्रयास किया, परंतु विफल रहे. इधर मरीजों की परेशानी हड़ताल अवधि के साथ बढ़ती जा रही है. अस्पताल की कुल 341 परिचारिकाओं में 239 संविदा पर बहाल नर्सें हैं. इन सभी के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी है. 102 नियमित परिचारिकाओं के अलावा अधीक्षक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नर्सिंग छात्राओं को भी काम में लगा दिया है, बावजूद समस्या का हल नहीं हो पा रहा है. इस वजह से दो दिनों में इलाज के अभाव में दो रोगियों की मौत हो गयी. शनिवार को भी एक रोगी ने समुचित उपचार नहीं होने के कारण दम तोड़ दिया. सनद रहे कि इस अस्पताल में उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं.
BREAKING NEWS
इलाज के अभाव में दो मरीजों की मौत
डीएमसीएच में हड़ताल बरकरार, बढ़ती ही जा रही मरीजों की परेशानी फोटो : 11 व 12दरभंगा. संविदा पर बहाल परिचारिकाओं की हड़ताल शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही. डीएमसीएच की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. नये मरीजों को भरती नहीं किया जा रहा, पहले से भरती रोगियों का पलायन भी शुरू हो गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement