समायोजन की मांग को ले 20 मई से जायेंगे सामूहिक अवकाश परकमतौल. जिला के रोजगार सेवक संघ 20 मई से एक बार सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे़ बुधवार को हुई रोजगार सेवकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है़ बैठक में 18 मई को राज्य संघ द्वारा पटना के कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में कूच करने की अपील की गयी. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय राज्य संघ के समर्थन में लिया गया है़ एक बार फिर से एक सूत्री मांग समायोजन के मुद्दे पर राज्य सरकार और रोजगार सेवक संघ राज्य इकाई आमने-सामने है़ जिसके समर्थन में जिला के रोजगार सेवक भी शामिल होंगे़ कहा कि 19 मई को पोलो मैदान लहेरियासराय में बैठक के बाद इसकी लिखित सूचना से संबंधित पदाधिकारी को अवगत कराया जायेगा़ उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पंचायत रोजगार सेवक एक बंधुआ मजदूर की तरह कार्य कर रहे हैं़ सरकार ने आज तक हम सबों को कर्मी का दर्जा नहीं दिया है़ बता दें कि विगत महीने ही विभिन्न मांगों को लेकर रोजगार सेवकों ने हड़ताल सहित धरना-प्रदर्शन किया था़ एक पखवारे से ज्यादा समय तक चले हड़ताल के बाद डीडीसी से वार्ता हुई़ इसके बाद सभी रोजगार सेवक काम पर लौटे थे़
राज्य संघ के आह्वान पर रोजगार सेवकों ने लिया निर्णय
समायोजन की मांग को ले 20 मई से जायेंगे सामूहिक अवकाश परकमतौल. जिला के रोजगार सेवक संघ 20 मई से एक बार सामूहिक अवकाश पर चले जायेंगे़ बुधवार को हुई रोजगार सेवकों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है़ बैठक में 18 मई को राज्य संघ द्वारा पटना के कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement