दरभंगा. संविदा पर बहाल परिचारिकायें गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी. इससे उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था पूरी चरमरा गयी. चिकित्सा सेवा के लिए मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. हालांकि अस्पताल प्रशासन व्यवस्था सुचारू रहने का दावा कर रहा है. ज्ञातव्य हो कि सेवा नियमित करने को लेकर पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर परिचारिकायें हड़ताल पर चली गयीं हैं. उल्लेखनीय है कि यहां कुल 341 नर्स कार्यरत हैं. इसमें 239 संविदा पर बहाल हैं. डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय पर गुरुवार को आंदोलनरत नसोंर् ने मांगों के समर्थन में धरना पर बैठ गयी. डीएमसी के प्रचार्य डा. आरके सिन्हा, प्रभारी अधीक्षक डा. संतोष कुमार मिश्र, उपाधीक्षक डा. बालेश्वर सागर वार्ता के लिए पहंुचे, लेकिन परिचारिकायें अपनी मांगों पर अड़ी रहीं. उन लोगों का कहना था कि जबतक उनलोगों को नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगी वे हड़ताल पर रहेगी. इधर इस वजह से भर्ती मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. कई मरीजों ने बताया कि उन्हें सबेरे से इंजेक्शन नहीं दिया जा सका है. वहीं अपने मरीज को स्लाइन चढ़ावाने के लिए परिजन इधर-उधर दिनभर भटकते रहे. इस संबंध मंे उपाधीक्षक डा. सागर का कहना है कि मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही फाइनल इयर की छात्राओं को इसमें लगाया गया है.
BREAKING NEWS
/ू/रपेज एक के लिए:::::::::::: हड़ताल पर गयी संविदा पर बहाल नर्स, चरमरायी चिकित्सा व्यवस्था
दरभंगा. संविदा पर बहाल परिचारिकायें गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयी. इससे उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था पूरी चरमरा गयी. चिकित्सा सेवा के लिए मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. हालांकि अस्पताल प्रशासन व्यवस्था सुचारू रहने का दावा कर रहा है. ज्ञातव्य हो कि सेवा नियमित करने को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement