Advertisement
क्षति के लिये आवेदकों की उमड़ी भीड़
दुबारा आये भूकंप से लोगों में दहशत, सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त बेनीपुर : 17 दिनों बाद पुन: मंगलवार को आये भूकंप के झटकों के बाद बुधवार को अंचल कार्यालय पर भवन क्षति मुआवजा के लिए आवेदन जमा करने के लिए दिन भर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इससे संबंधित आवेदन लेकर अंचल कार्यालय पर पहुंचे नवादा […]
दुबारा आये भूकंप से लोगों में दहशत, सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त
बेनीपुर : 17 दिनों बाद पुन: मंगलवार को आये भूकंप के झटकों के बाद बुधवार को अंचल कार्यालय पर भवन क्षति मुआवजा के लिए आवेदन जमा करने के लिए दिन भर लोगों की भीड़ उमड़ी रही.
इससे संबंधित आवेदन लेकर अंचल कार्यालय पर पहुंचे नवादा के लाल मुन्नी झा, अमित कुमार झा, कटवासा पीपड़ा के दुखा यादव, संस्कृत प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण यादव रमौली के कु मुद मिश्र, कृ ष्ण कुमार मिश्र आदि ने बताया कि एक ओर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि सरकारी आदमी गांव गांव जा कर भूकंप में हुए क्षति का जायजा लेंगे जिससे पीड़ित को जल्द मुआवजा मिल सके पर यहां आलम विपरीत है.
अपना खर्चा से फोटो खिचाना पर रहा है, उसके बाद दिनभर अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद आवेदन किसी तरह जमा हो पाया है. वहीं लाल मुन्नी झा, डा. अरविंद कुमार सहित कई पीड़ित ने कहा कि 25 अप्रैल के भूकंप में जो क्षति हुई उसे भी देखने अभी तक कोई नहीं आया है.
तो कैसे मुख्यमंत्री के इस वादे पर यकीन किया जाये? इस संबंध में पूछने पर सीओ अल्पना कुमारी, बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि बेनीपुर भूकंप के दौरान एक भी आवास पूर्णत: ध्वस्त नहीं हुआ है. हॉ आंशिक क्षति जरुर है.
उसका सर्वे कर सूची बनायी जा रही है. सभी को शीघ्र भुगतान कर दिया जायेगा. तूफान ओलावृष्टि एवं भूकंप से जहां आम जन भारी परेशानी में दिख रहे हैं वहीं फोटोग्राफर (स्टूडियो) मालिक एवं फोटो स्टेट दुकानदार चांदी काट रहे हैं.
मकान क्षति आवेदन के साथ क्षतिग्रस्त भवन का फोटो आवेदन के साथ लगाने का अंचल प्रशासन के फरमान एवं एक आवेदन के साथ चार चार फोटो स्टेट करा साक्ष्य के रुप में लगाने का आदेश से जहां दिनभर इससे संबंधित दुकानों पर लोगों की भीड़ के कारण दुकानदार मनमाना राशि वसूल रहे हैं. इस पर एक वृद्ध किसान
कहते हैं कि एक दिस चास बास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement