बहेड़ी. विद्युत विभाग की टीम ने सोमवार को अवैध रुप से बिजली जला रहे सात उपभोक्ताओं के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिनमें चार उपभोक्ताओं का पिछला बकाया का भुगतान नहीं करने पर लाइन काट दिया गया था, फिर भी वे टोका फंसा कर बल्ब जला रहे थे. स्थानीय जेइ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापामार दल में हायाघाट के नंद किशोर कुमार, हनुमान नगर के पंकज कुमार एवं राजस्व के जेइ अंकुल श्रीवास्तव भी शामिल थे. जेइ रविन्द्र कुमार के अनुसार नौडेगा के हीरा प्रसाद यादव को 7936, गंगदह के अरुण कुमार राय को 38 हजार 570, सुसारी के राजकुमार राय को 16 हजार 788, नरेश मंडल को 5560, शिवशंकर साफी को 7276, गंगा प्रसाद राय को 10 हजार 890 एवं बाजार के श्रवण कुमार चौधरी को 13 हजार 126 रुपये जुर्माना भी किया गया है. उन्हांेने कहा कि इन उपभोक्ताओं को बकाये राशि का भुगतान के बाद ही न्यायालय से छुटकारा मिल सकता है.
BREAKING NEWS
अवैध रुप से बिजली जला रहे सात पर प्राथमिकी
बहेड़ी. विद्युत विभाग की टीम ने सोमवार को अवैध रुप से बिजली जला रहे सात उपभोक्ताओं के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिनमें चार उपभोक्ताओं का पिछला बकाया का भुगतान नहीं करने पर लाइन काट दिया गया था, फिर भी वे टोका फंसा कर बल्ब जला रहे थे. स्थानीय जेइ रविन्द्र कुमार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement