18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगावासियों से छिन गयी स्वतंत्रता सेनानी

सितंबर में हो जायेगा जयनगर तक विस्तारमुजफ्फरपुर व सोनपुर की दो गाडि़यों का बरौनी तक हो जायेगा एक्सटेंशनप्रतिनिधि, दरभंगा. रेल बजट में भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में दरभंगा से चल रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का विस्तार जयनगर होना तय हो गया है. यह गाड़ी जिलावासियों से छिन जायेगी. आनेवाले सितंबर महीने […]

सितंबर में हो जायेगा जयनगर तक विस्तारमुजफ्फरपुर व सोनपुर की दो गाडि़यों का बरौनी तक हो जायेगा एक्सटेंशनप्रतिनिधि, दरभंगा. रेल बजट में भेजे गये प्रस्ताव के आलोक में दरभंगा से चल रही 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस का विस्तार जयनगर होना तय हो गया है. यह गाड़ी जिलावासियों से छिन जायेगी. आनेवाले सितंबर महीने में इसका परिचालन जयनगर से होने के आसार हैं. वहीं मुजफ्फरपुर व सोनपुर से भी एक-एक ट्रेन का विस्तार बरौनी तक के लिए हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि बजट से पहले परंपरा के अनुरूप पूर्व मध्य रेल से प्रस्ताव भेजा गया. सूत्रों के मुताबिक इसमें स्वतंत्रता सेनानी को जयनगर से चलाने का प्रपोजल भेजा गया था. बोर्ड ने इसे स्वीकार लिया. अब सितंबर से इसका परिचालन जयनगर से करने की योजना है. इधर लोगांे में रेलवे के इस निर्णय से आक्रोश है. कारण सर्वाधिक राजस्व देने वाले इस जिला को अच्छी ट्रेन देने के बदले एकबार फिर एक गाड़ी छीनी जा रही है. लोगों का कहना है कि अगर जयनगर को दिल्ली के लिए ट्रेन देनी थी तो नई गाड़ी देते. यहां की ट्रेन का विस्तार करने की क्या जरूरत थी. सनद रहे कि संभवत: बिहार का इकलौता स्टेशन दरभंगा है जहां से सबसे अधिक गाडि़यों को विस्तार देकर आगे बढ़ा दिया जाता है. अबतक एक दर्जन ट्रेनों का यहां से एक्सटेंशन अबतक किया जा चुका है.इधर जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर से जम्मूतबी जानेवाली मौर्यध्वज एक्सप्रेस व सोनपुर से अंबाला जानेवाली हरिहर एक्सप्रेस का विस्तार बरौनी तक किया जा रहा है. इन दोनों गाडि़यों का विस्तार भी सितंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें