दरभंगा. मदारपुर मुहल्ला निवासियों ने नगर आयुक्त महेंद्र कुमार को आवेदन देकर गंगासागर पोखरा के पश्चिमी घाट की जमीन का अतिक्रमण रोकने की मांग की है. आवेदन में मुहल्लावासियों ने कहा है कि डॉ राजेंद्र मिश्र घाट के रास्ता को घेर रहे हैं.
इस बाबत नगर आयुक्त को पूर्व में 11 अक्टूबर 2014 को आवेदन दिया गया था, जिस आधार पर डॉ मिश्र को नया कार्य करने पर पाबंदी लगायी गयी थी. लेकिन 2 मई से उन्होंने निर्माण कार्य पुन: कराया है, जिसे रोका जाय. आवेदन पर मिथिलेश कुमार सहनी, सत्तो ठाकुर, राकेश ठाकुर, रीतू कमार सहित दर्जन भर लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं.