सदर. बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबों के घर रोशनी जली नहीं, लेकिन बिल आना चालू है. यह हाल शहवाजपुर करहटिया के बीपीएल परिवारों का है. यहां करीब तीन दर्जन से अधिक गरीब परिवारों के घर विगत दो वर्ष पूर्व ही बीपीएल योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा तार लगाया गया, लेकिन आजतक इनके यहां बिजली की रोशनी नहीं जली है. ऊपर से इन सभी परिवारों क ो विभाग द्वारा 32 हजार से 40 हजार तक के बिल भेजना शुरु कर दिया है. इसे लेकर सभी परिवार आक्र ोशित है. गांव के ही मो. अनवारुल हक का कहना है कि वर्ष 2013 से ही विभाग बिजली का बिल भेजना शुरु कर दिया. इसे लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारियों को शिकायत भी की गयी. स्थानीय अब्दुल वारिक ने कहा कि बार बार शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग चुप्पी साधे बैठी है. इससे उपभोक्ता परेशान हैं कि बिना बिजली का उपयोग किये बिल का भुगतान कहां से होगा. वहीं मो. अब्बास, मो. जानवी, मो. इजहार व अमरजीत ने इस समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की है. इधर पंचायत समिति सदस्य मो. रब्बानी का कहना है कि यह सरासर विभाग की लापरवाही है. विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार के घर अपनी वाहवाही तो लूट ली लेकिन जनता परेशान है.
बिजली जली नहीं, विपत्र आना शुरू
सदर. बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबों के घर रोशनी जली नहीं, लेकिन बिल आना चालू है. यह हाल शहवाजपुर करहटिया के बीपीएल परिवारों का है. यहां करीब तीन दर्जन से अधिक गरीब परिवारों के घर विगत दो वर्ष पूर्व ही बीपीएल योजना के तहत बिजली विभाग द्वारा तार लगाया गया, लेकिन आजतक इनके यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement