बयान पर लिया गया था साइन : डीसीएलआरफोटो- 65परिचय- घायल से जानकारी लेते प्राचार्य डा. आरके सिंहादरभंगा. डीएमसी के प्राचार्य डॉ आरके सिंहा ने गुरुवार को शिशु विभाग का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई चिकित्सकों को अनुपस्थित पाया. इसके उपरांत वे भूकं प पीडि़तों के लिए बनाये गये कक्ष पहुंचे. वहां उन्होंने मरीजों से पर्ची चिपकाये जाने तथा सादे कागज पर साइन कराने के संबंधित मामलों के बारे में पूछा. मडि़या बासोपट्टी निवासी हरिशचंद्र झा का कहना था कि इस वार्ड में आने के बाद दोपहर के लगभग चार बजे पर्ची चिपकाया गया था. वहीं रात्रि मंे कागज पर साइन कराया गया था. सरिसवपाही निवासी भूकंप पीडि़त फूलो देवी के नाती-नतनी ने भी बताया कि चार बजे के आसपास पर्ची चिपकायी गयी थी. तथा रात्रि में कागज पर अंगूठा निशान भी लिया गया था.परिचारिका ने चिपकायी पर्चीभूकंप से घायल भर्ती मरीज हरिश्चंद्र झा के समधी लोरका बेनीपट्टी निवासी ने बताया कि परिचारिका की ड्रेस की ओर इशारा करते हुए बताया कि इसी तरह की ड्रेस पहने हुई किसी महिला ने पर्ची चिपकाया था. हालांकि उन्होंने इसे पहचानने के बारे में पूछने पर बताया कि वह पहचान नहीं पायेंगे. कागज पर साइन कराने के मामले में प्राचार्य के सामने उन्होंने बताया कि डीसीएलआर साहब ने कागज पर साइन कराया था.बयान पर कराया साइन इस संबंध में डीसीएलआर ने बताया कि उन्होंने बयान पर साइन कराया था. सादे पेपर पर वे कैसे साइन करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि पर्ची चिपकाने वाले मामले में जांच के क्रम में वे बयान लेकर साइन करवाये थे. मामले की जांच के लिए वे मरीज तथा परिजन से बयान लिये थे.
BREAKING NEWS
भूकं प पीडि़त पर्ची, डीएमसी प्राचार्य ने ली जानकारी
बयान पर लिया गया था साइन : डीसीएलआरफोटो- 65परिचय- घायल से जानकारी लेते प्राचार्य डा. आरके सिंहादरभंगा. डीएमसी के प्राचार्य डॉ आरके सिंहा ने गुरुवार को शिशु विभाग का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कई चिकित्सकों को अनुपस्थित पाया. इसके उपरांत वे भूकं प पीडि़तों के लिए बनाये गये कक्ष पहुंचे. वहां उन्होंने मरीजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement