/रनिरीक्षण को पहुंची नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीमकॉलेज की एसएसआर के तथ्यों का करेगी सत्यापनफोटो-6परिचय- नैक की पीयर टीम के साथ प्रधानाचार्य डा. शशिभूषण सिंह व अन्यदरभंगा : मिथिला क्षेत्र के प्रतिष्ठित लनामिवि के अंगीभूत सीएम कॉलेज का नैक मूल्यांकन मंगलवार को शुरु हो गया. 1938 में स्थापित इस अग्रणी शिक्षण संस्थान का मूल्यांंन करने के लिए नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीम मंगलवार की सुबह दरभंगा पहुंची. पीयर टीम तीन दिनों तक कॉलेज के अध्ययन-अध्यापन विभागों की शैक्षणिक गतिविधियां व उपलब्धियां, शिक्षकों के एके डमिक रिकार्ड सहित आधारभूत संरचना, छात्रों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं आदि का जायजा लेगी. कॉलेज की ओर से पूर्व में भेजे गये एसएसआर में दी गयी जानकारी का सत्यापन कर टीम अपनी रिपोर्ट नैक को प्रस्तुत करेगी. तीन सदस्यीय पीयर टीम में पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान विवि के कुलपति डा. स्मृति कुमार सरकार, असम विवि सिल्चर के डाइरेक्टोरेट ऑफ इंटरनल क्वालिटी एश्यूरेंस (डीआईक्यूए) के निदेशक डा. निरंजन राय एवं सेंट एडमन कॉलेज मेघालय शिलांग के प्रधानाचार्य डा. सिल्वंस लमारे शामिल हैं. वहीं टीम के साथ राज्य सरकार से उच्च शिक्षा विभाग के ओएसडी डा. सिवेश रंजन एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रुप में डा. विभूति भूषण लाल दास भी पहुंचे हुए हैं. निरीक्षण के पहले दिन पीयर टीम ने कॉलेज के विभिन्न विभागों में घूम घूम कर विभागों की शैक्षणिक व अन्य उपलब्धियों की जानकारी ली एवं शिक्षक ों से बात की. बता दें कि इससे पूर्व 7 फरवरी को कॉलेज का एकेडमिक ऑडिट करने के लिए टीम पहंंुची थी.
BREAKING NEWS
/ू/रकैंपस-सीएम कॉलेज का शुरु हुआ मूल्यांकन
/रनिरीक्षण को पहुंची नैक की तीन सदस्यीय पीयर टीमकॉलेज की एसएसआर के तथ्यों का करेगी सत्यापनफोटो-6परिचय- नैक की पीयर टीम के साथ प्रधानाचार्य डा. शशिभूषण सिंह व अन्यदरभंगा : मिथिला क्षेत्र के प्रतिष्ठित लनामिवि के अंगीभूत सीएम कॉलेज का नैक मूल्यांकन मंगलवार को शुरु हो गया. 1938 में स्थापित इस अग्रणी शिक्षण संस्थान का मूल्यांंन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement