21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे रामविलास

कहा- भूकंप पीडि़तों की मदद को नहीं दे रहे तवज्जो डीमएसीएच की कुव्यवस्था पर बिफरेदरभंगा. भूकंप पीडि़तों व प्रकृति की मार झेल रहे मरीजों का हाल जानने सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान डीएमसीएच पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. मरीज व परिजनों से मिलकर उन्होंने अस्पताल की […]

कहा- भूकंप पीडि़तों की मदद को नहीं दे रहे तवज्जो डीमएसीएच की कुव्यवस्था पर बिफरेदरभंगा. भूकंप पीडि़तों व प्रकृति की मार झेल रहे मरीजों का हाल जानने सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान डीएमसीएच पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने मरीजों की स्थिति का जायजा लिया. मरीज व परिजनों से मिलकर उन्होंने अस्पताल की ओर से मिल रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जाना. कई लोगों ने उन्हें दवा नहीं मिलने तथा बेहतर चिकित्सा नहीं मिलने की शिकायत की. इसपर उन्होंने इतने पुराने अस्पताल की व्यवस्था पर अफसोस जाहिर करते हुए राज्य सरकार को संवेदनहीन बताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सर्जरी-ऑर्थो विभाग के भवन की ओर दिखाते हुए कहा कि इसकी स्थिति इतनी जर्जर है कि कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. इस प्राकृतिक आपदा में निर्धनों को अधिक नुकसान पहुंचा है. अधिकांश मौत भी इसी तबके के लोगों की हुई है. श्री पासवान ने ऐसे पीडि़तों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने एम्स की तर्ज पर दरभ्ंागा में अस्पताल बनाये जाने की बात कहते हुए कहा कि इसके लिए वे हरसंभव मदद को तैयार है. केंद्र सरकार की ओर से जिस प्रकार की मदद की आवश्यकता होगी इसके लिए वे बात करेंगे. श्री पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर वे यहां जायजा लेने पहुंचे हैं. आज शाम में ही पीएम के साथ उनकी बैठक होनी है. उसमें यह रिपोर्ट रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें