Advertisement
घर-बार छोड़ निकल भागे लोग
भूकंप : लगातार झटकों से दहशत में क्षेत्रवासी बहेड़ी : भूकंप से यहां घर गिरने एवं इस कारण मची अफरातफरी में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो गये. वहीं दर्जनभर से अधिक घर धराशायी हो गये. दोपहर में अचानक धरती डोलने लगी. भूकंप आने की बात जैसे ही लोगों के समझ में आयी […]
भूकंप : लगातार झटकों से दहशत में क्षेत्रवासी
बहेड़ी : भूकंप से यहां घर गिरने एवं इस कारण मची अफरातफरी में आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो गये. वहीं दर्जनभर से अधिक घर धराशायी हो गये. दोपहर में अचानक धरती डोलने लगी.
भूकंप आने की बात जैसे ही लोगों के समझ में आयी जो जाहां थे वे अपने घर छोड़ कर बाहर निकल भागे. करीब डेढ़ मिनट तक कांपती हुई धरती से अपने को बचाने के लिए उपरवाले का नाम जपने लगे. लोगों ने अपनी नजर के सामने घर एवं पेड़-पौधें को भी हिलते हुए देखा.
बाजार के लोग भी दुकानदारी छोड़ कर अपनी जान बचाने के लिए सीधे सड़क पर आ गए. इसी क्रम में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मची भगदड़ के कारण शीशे टूट गये. इससे बाजार के ही एक शिक्षक रामबिहारी पासवान जख्मी हो गए, जिन्हे हाथ में टाके लगाने के बाद पीएचसी से छोड़ दिया गया.
बघौनी गांव में घर गिरने से जख्मी अदीशा खातून (22) जख्मी हो गयी. उसे भी उपचार के लिए पीएचसी लाया गया.
बाजार के ही 60 वर्षीया मोमिना खातून भूकंप को देख बेहोश हो गयी. उन्हे भी इलाज के बाद पीएचसी से घर भेज दिया गया. बाजार में ही मकान बना रहे राज मिस्त्री सुनंद दास उपर से ही कूद गये. इसमें उनका दांया हाथ टूट गया.
बजार में ही तीन मंजिले इमारत में चल रही होली मिशन स्कूल में मची भगदड़ में आधा दर्जन बच्चों को सीढ़ी से उतरने में चोटें आ गयी. बाजार के पास ही भारत ईंट उद्योग एवं रमौली राधा ईंट उद्योग की चिमनी का उपरी हिस्सा टूट कर गिर पड़ा, हालांकि वहां काम कर रहे कोलवा एवं फायर मेन बाल-बाल बच गए. प्रखंड में जगह-जगह से घर गिरने की खबर आती रही.
बाजार में हरि भगत के अलावा गंगदह में दामोदर यादव, शिवराम में ब्रहमदेव लाल देव, समधपुरा में वीरेन्द्र सिंह, बेलही में राजकुमार महतो, बंडिहुलि में लूटन यादव,भीखर यादव, ठको मंडल, शिवनाथ यादव, सिकंदर यादव, साधु यादव, मजरगाही में शिवनाथ मिश्र, गौड़ा में अशोक मंडल सहित कई के घर गिरने की खबर है.
बंडिहुली में भीखर यादव के मवेशी घर गिरने से असकी भैंस जख्मी हो गयी. नारायण दोहट गांव में मवेशी घर गिरने के कारण तीन भैसों के मरने की सूचना है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी. देर शाम तक भूकंप पीड़ितों की सुधि लेने प्रशासनिक स्तर से कोई टीम नहीं पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement