25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक लाइट सिस्टम से वाहन किये जायेंगे नियंत्रित

दरभंगा: बढ़ती आबादी एवं वाहनों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि के कारण ट्रैफिक लोड शहर पर बढ़ गया है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर इलेक्ट्रॉनिक सिगनल सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी. इसके तहत जगह जगह रेड, ग्रीन एवं येलो लाइट लगाये जायेंगे. यह ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत नियंत्रित […]

दरभंगा: बढ़ती आबादी एवं वाहनों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि के कारण ट्रैफिक लोड शहर पर बढ़ गया है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए शहर के मुख्य चौराहों पर इलेक्ट्रॉनिक सिगनल सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी. इसके तहत जगह जगह रेड, ग्रीन एवं येलो लाइट लगाये जायेंगे.
यह ऑटोमेटिक सिस्टम के तहत नियंत्रित होगा. रेड लाइट जलते ही वाहन रुक जायेंगे जबकि ग्रीन सिगAल मिलते ही रवाना होंगे. यानी पटना एवं दिल्ली की तर्ज पर दरभंगा में भी यह सिस्टम लागू होगा. इससे वाहनों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी वहीं ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिल जायेगा.इसके अलावा शहर में जगह जगह फ्लाई ओवर भी बनाये जायेंगे. इस तरह का निर्णय मंगलवार को नगर निगम की
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया.
समिति की बैठक में लिये गये निर्णय की स्वीकृति के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजने की बात भी कही गयी. मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में 47 एजेंडों की भी स्वीकृति प्रदान की गयी.
बैठक में मेयर को स्थायी समिति के सदस्य रीता सिंह, राम मनोहर प्रसाद, किशोर कुमार प्रजापति एवं सुचित्र रानी ने बताया कि जिस गति से शहर की आबादी बढ़ रही है, उसी रफ्तार से वाहनों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. दिनानुदिन बढते वाहनों के कारण शहर के मुख्य चौक चौराहों, पॉलिटक्निक चौक, बाघ मोड़, हसनचौक, स्टेशन रोड, मिर्जापुर चौक, दरभंगा टावर, दोनार, अललपट्टी, बेंता, लहेरियासराय टावर एवं लोहिया चौक पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है.
इन चौराहों पर इलेक्ट्रोनिक सिग्‍नलिंग सिस्टम एवं फ्लाई ओवर का निर्माण होना जरूरी है. यह व्यवस्था हो जाय तो शहर को जाम से निजात मिल जायेगी. इसके अलावा दिग्घी एवं हराही तालाब के उत्तरी भाग में पार्को का सौंदर्यीकरण शीघ्र प्रारंभ करने, प्रमुख नालों के निर्माण कार्य में गति लाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में सभी वार्डो के लिए एक एक (48)ट्राइसाइकिल खरीदने का जल संकट से शहर को निजात दिलाने के लिए पीएचइडी से वार्ता कर पाईप लाइन बिछाने में गति लाने के लिए नगर आयुक्त महेन्द्र कुमार को अधिकृत किया गया.
गैंग मजदूरों से नालों की सफाई पर 55 हजार खर्च
स्थायी समिति गैंग टीम के मजदूरों से नालों की सफाई के लिए 54 हजार 612 रुपये की स्वीकृति दी. जोन एक में 16 मार्च से 9 अप्रैल तक नालों की सफाई पर 13 हजार 540 रुपये, जोन टू में 16 से 31 मार्च तक तथा 1 से 8 अप्रैल तक 13 हजार 310 रुपये, जोन तीन में 1 से 13 अप्रैल तक 61 सौ पचास रुपये तथा किलाघाट से एलएन मिश्र पथ में दो से आठ अप्रैल तक 21 हजार 712 रुपये खर्च किये गये हैं.
बैठक में एजेंडा संख्या 34 एवं 37 को राशि आवंटन के लिए राज्य सरकार को अनुशंसा पत्र भेजने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक के दौरान डिप्टी मेयर बदरुज्जमा खां एवं रीता सिंह चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें