फोटो परिचय:-कलश शोभ यात्रा में शामिल कन्याएंफोटो संख्या – 12सदर. थाना क्षेत्र के काकरघाटी स्टेशन के निकट वासुदेवपुर गांव में नौ दिनों तक चलने वाला सीताराम नाम जप महायज्ञ आगामी 22 अप्रैल से शुरू होगी. इसी को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा निकाली गई. इस कलश शोभा यात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया. यात्रा बजरंग चौक स्थित यज्ञ स्थल से निकलकर महेशपट्टी, रामशाला एवं वासुदेवपुर गांव का भ्रमण करते हुए कमला नदी में जल भर पुन: यज्ञ स्थल पहुंचा. रंग बिरंगी परिधान में कन्याएं माथे पर कलश लिए अपनी छठा बिखेर रही थी. वहीं सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं सीताराम नाम का भजन कीर्तन करते हुए अपनी भक्ति प्रदान कर रहे थे. यज्ञ स्थल पर फलहारी बाबा के सानिध्य में मंडपों का पांच वार परिक्रमा लोगों ने की. हालांकि बुधवार को हवन में शामिल पांच पंडितों ने पति-पत्नी के साथ माथे पर कलश लेकर भाग लेने को कहा. मौके पर कमेटी के राकेश कुमार रौशन, भरत यादव, शत्रुघ्न यादव, जाले प्रखंड के प्रमुख लाल बाबू यादव, सुधीर यादव, शिवशंकर यादव, रामसागर यादव, पूर्व मुखिया अशोक यादव, आदि उपस्थित थे. वहीं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए सदर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद दल-बल के साथ मौजूद थे.
सीताराम महायज्ञ को ले निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा
फोटो परिचय:-कलश शोभ यात्रा में शामिल कन्याएंफोटो संख्या – 12सदर. थाना क्षेत्र के काकरघाटी स्टेशन के निकट वासुदेवपुर गांव में नौ दिनों तक चलने वाला सीताराम नाम जप महायज्ञ आगामी 22 अप्रैल से शुरू होगी. इसी को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा निकाली गई. इस कलश शोभा यात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement