17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संचालक ने डीएम को सौंपा पत्र

दरभंगा. बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रेमजीवर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालक ने डीएम को पत्र भेजकर लगातार अनुपस्थित रहनेवाली शिक्षिका सुनीता कुमारी पर क ई आरोप लगाये है. और विद्यालय की जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया है. डीएम क ो सौंपे पत्र में विद्यालय संचालक नारायणजी चौधरी ने कहा कि उक्त शिक्षिका […]

दरभंगा. बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रेमजीवर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालक ने डीएम को पत्र भेजकर लगातार अनुपस्थित रहनेवाली शिक्षिका सुनीता कुमारी पर क ई आरोप लगाये है. और विद्यालय की जांच कर कार्रवाई का आग्रह किया है. डीएम क ो सौंपे पत्र में विद्यालय संचालक नारायणजी चौधरी ने कहा कि उक्त शिक्षिका ने 23 नवंबर से 126 दिन के कार्यदिवस में मात्र 21 दिन उपस्थित रहीं है. बिना छुट्टी आवेदन के गायब रहना आदत बन गयी है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था अगर संचालन ने दोषी है तो हमे तत्काल मुक्त कर दिया जाय. राहुल सांस्कृत्यायन का जन्मोत्सव मनादरभंगा. बिहार राज्य बज्जिका विकास परिषद के जिला शाखा की ओर से गंगा सागर सरस्वती मंदिर प्रांगण में राहुल सांस्कृत्यायन के जन्म दिवस पर समारोह आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता शंभू प्रसाद सिन्हा अगेही ने करते हुए बज्जिका भाषा के प्रचार प्रसार की जरुरत बतायी. मुख्य वक्ता के रुप में रेवती रमण पाठक और विशिष्ट अतिथि विंदेश्वर पासवान ने कहा कि बज्जिका भाषा के प्रसार के लिए विशेष अभियान चलाया जाये. अन्य वक्ताओं में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रो. विनोद कुमार साह, सचिव विनय कुमार सिन्हा, अमिताभ कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, कृष्णा साह, दिनेश्वर प्रसाद कल्प आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें