18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज नहीं लाने पर दे रहे जान मारने की धमकी

पीडि़ता ने जनता दरबार में एसएसपी से की शिकायतफोटो-12परिचय- जनता दरबार में लोगों क ा फरियाद सुनते एसएसपी मनु महाराज.दरभंगा. हुजूर शादी के 10 दिन बाद से ही ससुरालवालों की ओर से दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा तथा दहेज नहीं लाने पर जान से मार देने की धमकी दी जाने लगी. उक्त बातें […]

पीडि़ता ने जनता दरबार में एसएसपी से की शिकायतफोटो-12परिचय- जनता दरबार में लोगों क ा फरियाद सुनते एसएसपी मनु महाराज.दरभंगा. हुजूर शादी के 10 दिन बाद से ही ससुरालवालों की ओर से दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाने लगा तथा दहेज नहीं लाने पर जान से मार देने की धमकी दी जाने लगी. उक्त बातें गुरुवार को एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार में पहुंची बहेड़ा थाना के श्यामपुर निवासी राम किशुन साहु की पुत्री कुमकुम देवी ने न्याय की गुहार लगाते हुए कही. उन्होंने बताया कि 20 फरवरी 2013 को उनकी शादी बहेड़ा थाना के बड़की तरौनी गांव निवासी अशर्फी साहु के पुत्र भागिरथ साहु के साथ हुई थी. शादी के समय यथा संभव उपहार स्वरुप सभी सामान दिया गया था. दहेज के लिए प्रताडि़त किये जाने क ो लेकर न्यायालय में केस दायर किया गया था. छह अप्रैल को सुलह होने के बाद ससुराल जाने के बाद फिर से जान से मारने का प्रयास किया गया. जख्मी होने पर इनका इलाज अलीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य कें द्र पर इलाज करवाया. उन्होंने एसएसपी ने न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने बताया कि आज के जनता दरबार, मारपीट, ठगी तथा जमीन से संबंधित अधिक मामले थे. एसएसपी ने लोगों को आश्वासन देते हुए उचित समझने पर संबंधित थाने को निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें