Advertisement
गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय को मिली स्थायी संबद्धता
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में सोमवार को संबद्ध समिति की बैठक हुई. समिति के संयोजक सह महाविद्यालय निरीक्षक डॉ अशोक कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने ब्रहृमपुर, बक्सर स्थित गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय को संतोषजनक आधारभूत संरचना के आधार पर शैक्षणिक सत्र […]
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ देवनारायण झा की अध्यक्षता में सोमवार को संबद्ध समिति की बैठक हुई. समिति के संयोजक सह महाविद्यालय निरीक्षक डॉ अशोक कुमार आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति ने ब्रहृमपुर, बक्सर स्थित गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय को संतोषजनक आधारभूत संरचना के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2015-16 से स्थायी संबद्ध प्रदान किया है.
वहीं मोतिहारी के पतौरा महाराजानगर स्थित महाराजा हरेंद्र किशोर सिंह फॉर्मेसी महाविद्यालय के संबद्ध प्रस्ताव को तत्काल स्थगित रखा गया है. श्री आजाद ने बताया कि कॉलेज से संबंधित परिनियम राजभवन भेजा गया है जिसका अनुमोदन अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है. राजभवन से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत संबद्ध प्रस्ताव पर विचार होगा. इधर, जगदम्बा संस्कृत महाविद्यालय कुर्थो घनश्यामपुर, दरभंगा के संबद्धता के लिए निरीक्षण दल का गठन किया गया है. इसमें प्रतिकुलपति डॉ नीलिमा सिन्हा, कुलानुशासक डॉ चौठी सदाय एवं महाविद्यालय निरीक्षक डॉ आजाद शामिल हैं.
दरभंगा के लक्ष्मीसागर, रमौली बेलौन स्थित श्रीरामसुंदर संस्कृत महाविद्यालय के उपशास्त्री स्तर से आचार्य स्तर तक के संबद्ध के लिए गठित निरीक्षण दल में प्रतिकुलपति डॉ सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा एवं सीसीडीसी डॉ शिवलोचन झा शामिल हैं.
वहीं कोलहंटा पटोरी स्थित राजकुमारी गणोश शर्मा संस्कृत विद्यापीठ के संबद्ध के लिए गठित निरीक्षण दल में प्रतिकुलपति डॉ सिन्हा, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पटना के प्रधानाचार्य डॉ कुलानंद झा एवं महाविद्यालय निरीक्षक डॉ आजाद शामिल हैं. इन निरीक्षण दलों को राज्य सरकार के पत्र के आलोक में इन महाविद्यालयों के आधारभूत संरचना को लेकर एक माह में प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार झा, कुलानुशासक डॉ चौठी सदाय, सीसीडीसी डॉ शिव लोचन झा, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ अशोक कुमार आजाद, संकायाध्यक्ष डॉ धनप्रकाशन शर्मा, डॉ मीना कुमारी, डॉ विद्येश्वर झा, डॉ बौआनंद झा, डॉ चित्रधर झा आदि मौजूद थे. प्रधानाचार्य डॉ अश्विनी कुमार शर्मा व डॉ कुलानंद झा, सिंडिकेट सदस्य डॉ धर्मशीला गुप्ता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement