बहेड़ी . सुसारी में पैक्स अध्यक्षों की रविवार को हुई बैठक में धान अधिप्रप्ति को लेकर धरना, प्रदर्शन, सड़क जाम एवं हाइकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया. पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अघ्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष रामउदित चौधरी ने कहा कि पैक्सों ने धान अधिप्राप्ति कर ली है. जिसे राइस मिल नहीं ले रहा है. 15 मार्च के बाद धान अधिप्राप्ति नहीं की जा रही है. लेकिन इसके पहले किसानों से खरीदे गये धान बेमौसम बारिश में भींग रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार झा ने कहा कि अब अधिप्राप्ति किये गये धान को पैक्स क्या करें. इसके बारे में प्रशासन कोई निर्देश नहीं दे रहा है. किसान पैसे के भुगतान के लिए अध्यक्षों को परेशान कर रहे हैं. जबकि राइस मिल तक धान पहुंचाने के बाद ही भुगतान के प्रावधान को लेकर क्रय किया गया धान अध्यक्षों की गले की हड्डी बन गया है. निमौठी के अध्यक्ष रुद्रानंद सिंह ने कहा कि किसानों से क्रय किए गये धान उन्हें वापस करने में भी बड़ी समस्याएं खड़ी कर रही है. ऐसे में हम लोगों को सड़क पर उतरने के सिवाय और कोई चारा नही है. इस मौके पर मुन्नी देवी ,प्रदीप कुमार चौधरी, शंकर चौधरी, विष्णुदेव मंडल आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया.
सड़क पर उतरेंगे पैक्स अध्यक्ष
बहेड़ी . सुसारी में पैक्स अध्यक्षों की रविवार को हुई बैठक में धान अधिप्रप्ति को लेकर धरना, प्रदर्शन, सड़क जाम एवं हाइकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया. पैक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अघ्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष रामउदित चौधरी ने कहा कि पैक्सों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement