दरभंगा . भाकपा माले ने बूथों पर भाजपा का झंडा फहराने पर आपत्ति जताते हुए इसे लोकतंत्र का अपमान बताया है. माले नेता आरके सहनी ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर सिंहवाड़ा प्रखंड के भवानीपुर, अस्थुआ, निस्ता, सनहपुर, मणिकौली आदि पंचायत के बूथों पर भाजपा का झंडा फहराये जाने पर इसे लोकतंत्र का अपमान बताया है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के विरुद्ध है और अधिनायकवाद का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि बूथ लोकतंत्र का मंदिर है और मतदान बुनियादी संसाधन. इस पर किसी दल विशेष का विशेषाधिकार कैसे हो सकता है. माले नेता को बना दिया भाजपा का सदस्यदरभंगा . भाकपा माले नेता आरके सहनी को भाजपा का सदस्य बनाने का आह्वान विधायक सुशील मोदी ने की है. इस वाकये से माले नेता हतप्रभ हैं. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उनके मोबाइल नंबर 9430902906 पर इस सप्ताह में दो बार भाजपा के विधायक सुशील मोदी का रिकार्डेड आवाज में भाजपा का सदस्य बनने की अपील की गयी. पुन: एसएमएस से उन्हें भाजपा की सदस्यता संख्या 1087691878 की जानकारी देते हुए सदस्य बनाये जाने की सूचना मिली. साथ ही उन्हें अपना नाम, पता, ई-मेल आइडी, वोटर आइडी, मोबाइल नंबर 09242492424 पर भेजने का आग्रह किया गया. उन्होंने इसे अचरज भरा वाकया बताते हुए इस पर घोर आपत्ति जतायी और इसे भाजपा सदस्यता का फर्जीवाड़ा बताया.
BREAKING NEWS
माले ने बूथों पर झंडा फहराने पर जताया एतराज
दरभंगा . भाकपा माले ने बूथों पर भाजपा का झंडा फहराने पर आपत्ति जताते हुए इसे लोकतंत्र का अपमान बताया है. माले नेता आरके सहनी ने भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर सिंहवाड़ा प्रखंड के भवानीपुर, अस्थुआ, निस्ता, सनहपुर, मणिकौली आदि पंचायत के बूथों पर भाजपा का झंडा फहराये जाने पर इसे लोकतंत्र का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement