बेवसाइट पर 5 अप्रैल को परिणाम होगा प्रकाशित
1655 को मिलेगा स्कॉलरशिप
दरभंगा : ओमेगा स्टडी सेंटर द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा में दरभंगा-मधुबनी के एक हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए. रविवार को बीबी पाकड़ स्थित इकरा एकेडमी परीक्षा केंद्र पर बिहार बोर्ड एवं सीबीएसइ दसवीं के परीक्षार्थी स्कॉलरशिप परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया.
वहीं केंद्र पर पहुंचे अभिभावकों में भी अपने बच्चों से बड़ी आशा बंधी थी. कई अभिभावकों ने बताया कि इस संस्थान का बड़ा नाम सुना है, अगर स्कॉलरशिप परीक्षा में उनका पुत्र सफल होता है तो उन्हें फक्र होगा. दरभंगा शाखा के निदेशक सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरे उत्तर बिहार में 9 परीक्षा केंद्र पर करीब साढ़े नौ हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं.
इन परीक्षार्थियों में 1655 परीक्षार्थियों को स्कॉलरशिप दी जायेगी. संस्था के मुख्य निदेशक प्रभात रंजन एवं प्रभात कुंदन ने बताया कि इसका परिणाम 5 अप्रैल को संस्था के वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसके दरभंगा ब्रांच द्वारा दरभंगा एवं मधुबनी के सफल प्रतिभागियों को एसएमएस एवं कॉल से सूचना दी जायेगी.