बिरौल : थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान आधा दर्जन चोरांे को चुराये गये कीमती सामान के साथ धर दबोचा. हालांकि बिरौल थाने पर चोर का नाम बताने से इनकार कर गये. पूछने पर बताया गया कि छापेमारी चल रही है. 24 घंटे के भीतर और भी चोरों की गिरफ्तारी होगी, उसके बाद नाम का खुलासा किया जायेगा.
मालूम हो कि पकड़े गये चोर के साथ से सोलर प्लेट, मोबाइल, साइकिल, अनाज, कपड़े जैसे चीजों को बिरौल पुलिस ने बरामदगी की है. इधर, थाना क्षेत्र में चोरी की घटना दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. इस मामले को लेकर सुपौल बाजार के आधा दर्जन व्यवसायियों ने बिरौल थाने से भी शिकायत दर्ज करायी है.
बिरौल पुलिस की ओर से कारवाई नहीं किये जाने पर सभी ने एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार में फरियाद लगाने पहुंच गये. इसी के बाद बिरौल पुलिस वरीय अधिकारी के निर्देश पर जगह जगह छापेमारी अभियान चलाकर चोर को गिरफ्तार कर रही है. इधर, महादलित नेता कैलाश चौपाल ने बताया कि इस तीन माह में सैकड़ों साइकिल और बाजार के दर्जनो दुकानों का शटर तोड़कर चोर ने लाखो रुपये के सामानों की चोरी कर ली है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि छापेमारी चल रही है, जल्द ही और भी चोरों को पकड़ा जायेगा. डीएसपी ने की समीक्षा मनीगाछी . डीएसपी अंजनी कुमार शाम में थाना पहुंचकर कई कांडों की समीक्षा की एवं थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह को कई आवश्यक निर्देश दिये.