बिरौल : थाना क्षेत्र के अरगा उसरी पंचायत के मजरगाही के सिंगराहा बस्ती में आग लगने से भोलथा मांझी, प्रमोद मांझी, फूलो मुखिया, मसोमात रेणु देवी, ईंदल मंडल, कृ ष्ण मंडल, महेश्वर मुखिया का घर जल कर राख हो गया. इस अगलगी में लाखों के सामान जलने क ा अनुमान लगाया जा रहा है.
मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के सिंगराहा बस्ती में भोलथा मांझी ने अपने मवेशी के घर में घूर लगाया था, इससे उठी चिंगारी की चपेट में सात घर जल कर स्वाहा हो गया. आगजनी की घटना को देखते ही मीरा देवी भागने लगी, इस दौरान उनका पैर टूट गया. इधर मुखिया गंगा देवी पीडि़त परिवार को चूड़ा-गूर, मोमबत्ती, माचिस आदि दिया. वहीं घटनास्थल पर पहंुचकर जांच की. साथ ही सीओ के भी जायजा लेने की बात कही. इस अवसर पर पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार मिश्र प्रभाकर भी पहंुच पीडि़त लोगों को सांत्वना दी.