मुख्य पार्षद पर उकसाने का आरोप बेनीपुर. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्व उप मुख्य पार्षद मो जफरूद्दीन के साथ कुछ लोगो ंने जमकर मारपीट की. जफरूद्दीन जख्मी हो गया. उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के विरुद्ध जफरूद्दीन के फर्द बयान पर फैजुल रहमान उर्फ छोटे, भूषण ठाकुर एवं मुख्य पार्षद अली इमाम सहित चार अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज बयान में उन्होंने कहा कि आगामी 30 मार्च को नगर परिषद में वर्ष 2015-16 की होने वाली बजट से संबंधित बैठक से संबंधित एक आवेदन देने गया था. जिसकी प्राप्ति प्रतिवेदन देने से कर्मी ने इंकार किया तो कार्यपालक से इसकी शिकायत की. इसी बीच वहां बगल के कमरे में बैठे मुख्य पार्षद अली इमाम से कुछ कहासुनी होने लगी और मैं वहां से चल दिया. कार्यालय गेट पर उपरोक्त सभी व्यक्ति ने हमपर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें हाथ एवं गर्दन पर जख्म है. कपड़ा फाड़ दिया. पूर्व उप पार्षद भी अपने बयान में मुख्य पार्षद पर आरोप लगाया है कि उन्हीं के ईशारे पर उक्त घटना हुआ है. जबकि मुख्य पार्षद ने इस पूरे घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि बाहर क्या हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है.
मारपीट कर पूर्व मुख्य उप पार्षद को किया जख्मी
मुख्य पार्षद पर उकसाने का आरोप बेनीपुर. स्थानीय नगर परिषद कार्यालय पर शुक्रवार को पूर्व उप मुख्य पार्षद मो जफरूद्दीन के साथ कुछ लोगो ंने जमकर मारपीट की. जफरूद्दीन जख्मी हो गया. उनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के विरुद्ध जफरूद्दीन के फर्द बयान पर फैजुल रहमान उर्फ छोटे, भूषण ठाकुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement