18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने शुरू किया क्रमिक भूख हड़ताल

फोटो संख्या- 29परिचय- भूख हड़ताल करते माकपा कार्यकर्ता बहादुरपुर . माकपा प्रखंड कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर छह सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गयी. प्रखंड कमेटी के सदस्य रामनरेश साह की अध्यक्षता में सभा की गयी. राज्य कमेटी सदस्य श्याम भारती ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, भूमि, भ्रष्टाचार […]

फोटो संख्या- 29परिचय- भूख हड़ताल करते माकपा कार्यकर्ता बहादुरपुर . माकपा प्रखंड कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर छह सूत्री मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू की गयी. प्रखंड कमेटी के सदस्य रामनरेश साह की अध्यक्षता में सभा की गयी. राज्य कमेटी सदस्य श्याम भारती ने कहा कि खाद्य सुरक्षा, भूमि, भ्रष्टाचार के सवालों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया गया है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में तीन माह का खाद्यान्न का उठाव हुआ है, परंतु अनाज का कोई पता नहीं है. भूख हड़ताल में विउनी अंदामा पंचायत के दर्जनों लाभुक मौजूद थे. विउनी अंदामा पंचायत में मनरेगा, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान एवं अन्य योजनाओं में भयंकर लूट हुई है. साथ ही फर्जी आमसभा की बात कही जाती है. इंदिरा आवास में बीपीएल सूची को क्रमांक तोड़कर भुगतान किया गया. इंदिरा आवास योजना के द्वितीय किस्त का भुगतान आदि मांगें प्रमुख थे. नंद राम ने कहा कि हमारी मांगें पूरी होने तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. शहादत दिवस पर 23 मार्च को विउनी, विरंनिया गांवों में आवास व महाधरना का आयोजन किया जायेगा. मौके पर गणेशी पासवान, शत्रुध्न पासवान, सतीया देवी, फुलेश्वर देवी, रामसागर पासवान दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें