Advertisement
253 परीक्षार्थी अनुपस्थित
दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन बुधवार को गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दोनों पालियों की परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. डीईओ श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि शहर सहित बिरौल व बेनीपुर अनुमंडल स्थित केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण रहा. दूसरे दिन की परीक्षा में 253 परीक्षार्थी […]
दरभंगा : मैट्रिक परीक्षा का दूसरा दिन बुधवार को गणित विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. दोनों पालियों की परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. डीईओ श्रीकृष्ण सिंह ने बताया कि शहर सहित बिरौल व बेनीपुर अनुमंडल स्थित केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण रहा.
दूसरे दिन की परीक्षा में 253 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. विभिन्न कें द्रों पर उड़नदस्ता दल ने समय समय पर परीक्षा का जायजा लेते रहे. केंद्रों पर पहुंचकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश देते देखे गये. वहीं पहले दिन की परीक्षा में पांच मुन्ना भाई के पकड़े जाने को लेकर परीक्षार्थियों में चर्चा का विषय रहा. इस कारण दूसरे दिन की परीक्षा में परीक्षार्थी ने सतर्कता बरती. सदर एसडीओ डा. गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा रही. कोई भी छात्र कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं हुआ.
बिरौल. अनुमंडल मुख्यालय स्थित दूसरे दिन भी मैट्रिक की परीक्षा सभी पांचों केंद्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई. दोनों पाली में 5346 में 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
ओंकार उच्च विद्यालय में केंद्राधीक्षक में मो. नसीम, मजिस्ट्रेट भास्कर कुमार मंडल, मध्य विद्यालय सुपौल में केंद्राधीक्षक कौलेश शर्मा, कृष्णा आईडियल पब्लिक स्कूल में केंद्राधीक्षक शालिक राम शर्मा, जेके कॉलेज में केंद्राधीक्षक अजय कुमार सिंह, मध्य विद्यालय बलिया में केंद्राधीक्षक शुभकांत झा कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पुरा तत्पर दिखे. वहीं डीसीएलआर इंद्रवीर कुमार शर्मा केंद्रों का भ्रमण कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement